विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2023

2 मिनट में पलट गई बाजी, मोहम्मद रिजवान गेंदबाज को समझाते रह गए, PSL का सबसे चौंकाने वाला मैच, देखें Video

PSL 2023: क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, इसमें कोई शक नहीं है. यदा-कदा हमें क्रिकेट के मैदान पर ऐसे ही दिलचस्प मैच देखने को मिल जाते हैं, जब हारी हुई टीम मैच जीत जाती है और जीतने वाली टीम अचानक एक पल में मैच हार जाती है

2 मिनट में पलट गई बाजी, मोहम्मद रिजवान गेंदबाज को समझाते रह गए, PSL का सबसे चौंकाने वाला मैच, देखें Video
PSL's 2023 most interesting match

PSL 2023: क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, इसमें कोई शक नहीं है. यदा-कदा हमें क्रिकेट के मैदान पर ऐसे ही दिलचस्प मैच देखने को मिल जाते हैं, जब हारी हुई टीम मैच जीत जाती है और जीतने वाली टीम अचानक एक पल में मैच हार जाती है. हाल ही में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच के दौरान ऐसा ही कुछ देखने को मिला था, जब कीवी टीम 1 रन से मैच जीतने में सफल हो गई थी. अब पाकिस्तान सुपर लीग में कुछ ऐसा देखने को मिला है जिसे देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे.

दरअसल, PSL के 24वें मैच में इस्लामाबाद यूनाटेड की टीम को आखिरी गेंद पर 2 विकेट से मुल्तान सुल्तांस की टीम से हार का सामना करना पड़ा (Islamabad United vs Multan Sultans, 24th Match) . मैच में मुल्तान को आखिरी ओवर में 18 रन की दरकार थी और यहां से मैच पूरी तरह से मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की कप्तानी वाली मुल्तान सुल्तांस की टीम के खेमे में थी. 

मोहम्मद रिजवान की रणनीति पर फहीम अशरफ ने पानी फेरा
आखिरी ओवर करने की जिम्मेदारी रिजवान ने गेंदबाज मोहम्मद इलियास (Mohammad Ilyas) को लगाया. लेकिन फहीम (Faheem Ashraf) ने कमाल करते हुए टीम को रोमांचक जीत दिला दी.

ऐसा रहा आखिरी ओवर

इलियास द्वारा फेंकी गई पहली गेंद वाइड रही- 1 रन (वाइड)

पहली गेंद पर फहीम ने स्कूप शॉट खेलकर चौका जमाया- (4 रन)

दूसरी गेंद पर फहीम अशरफ ने कमाल किया और थर्ड मैन पर छक्का लगाकर मैच का रोमांच चरम पर पहुंचा दिया. (6 रन)

अब 2 गेंद पर फहीम ने 11 रन बना लिए थे. कप्तान रिजवान के चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी. 

तीसरी गेंद पर फहीम ने 2 रन बनाए.

चौथी गेंद पर चौका, पांचवीं गेंद पर फहीम ने मिड ऑफ बाउंड्री पर चौका लगाकर इस्लामाबाद को 2 विकेट से शानदार जीत दिला दी. 

फहीम अशरफ का कमाल
मैच में फहीम ने कमाल किया और 26 गेंद पर 51 रन बनाने में सफल  रहे, अपनी धुआंधार पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए. मैच में सुल्तांस ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 205 रन बनाए थे जिसके बाद इस्लामाबाद ने 19.5 ओवर में 8 विकेट पर 209 रन बनाकर मैच जीत लिया. फहीम के अर्धशतक के अलावा कप्तान शादाब ने 25 गेंद पर 44 रन और मुनरों ने 21 गेंद 40 रन की पारी खेली.
--- ये भी पढ़ें ---

* BAN vs ENG ODI: शाकिब अल हसन का विश्व क्रिकेट में ऐतिहासिक कमाल, ऐसा रिकॉर्ड बनाकर वनडे में रच दिया इतिहास
* MI vs RCB: ऋचा घोष को अंपायर ने दिया नॉटआउट तो हरमनप्रीत ने लिया रिव्यू, DRS पर मचा बवाल

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: