Mankad Dismissal During U-19 WC: हाल के समय में गेंदबाज बल्लेबाज को 'नॉन स्ट्राइक एंड' पर रन आउट करता है, तो इस घटना को खूब सुर्खियां मिलती है. 'मांकडिंग' रन आउट को देखकर फैन्स के बीच भी खूब खलबली मचती है. अब एक बार फिर ऐसा ही कुछ नजारा अंडर 19 वर्ल्ड कप क्वीलफायर में देखने को मिला है. जब गेंदबाज ने बल्लेबाज को नॉन स्ट्राइक एंड पर रन आउट कर दिया. दरअसल, क्रिकेट को 'जेंटलमैन गेम' माना जाता है लेकिन हाल के समय में खिलाड़ी इस खेल में लगातार ऐसी हरकत कर रहे हैं जिससे बवाल मच जाता है. बता दें कि पापुआ न्यू गिनी और इंडोनेशिया के बीच अंडर-19 विश्व कप क्वालीफायर मैच के दौरान, एक गेंदबाज ने नॉन-स्ट्राइकर छोर पर बल्लेबाज को रन आउट कर दिया. जिसकी चर्चा हो रही है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
"निर्णायक सबूत के बिना मैं..", अश्विन ने बताया DRS को दोबारा 'रिव्यू' क्यों किया था
वीडियो में देखेंगे कि पापुआ न्यू गिनी की पारी के दौरान जब आखिरी बल्लेबाज क्रीज पर था तो इंडोनेशिया के गेंदबाज ने नॉन स्टाइक पर खड़े बल्लेबाज को 'मांकडिंग' रन आउट कर दिया. गेंदबाज ने बैटर को रन आउट करने के इरादे के साथ गेंद को स्टंप पर लगाई और रन आउट की अपील की, जिसपर अंपायर ने थोड़ा समय लिया और फिर बैटर को रन आउट करार दे दिया. लेकिन वहीं आउट का फैसला दिए जाने के बाद भी बैटर क्रीज छोड़ने को रेडी नहीं हुआ और काफी देर तक अंपायर से बात करता हुआ नजर आया.
Ashes 2023: भारत में कितने बजे से देख पाएंगे मैच, पूरा शेड्यूल, जानें सबकुछ
आखिर में बैटर को अंपायर के फैसले को मानना पड़ा और वापस पवेलियन लौटना पड़ा. जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. फैन्स दो गुटों में बंट गए हैं. लोग लगातार इस घटना पर रिएक्ट कर रहे हैं.
BRONSE/Mankad has taken place at the ICC U19 World Cup Qualifier East Asia-Pacific Regional Final in Darwin. Papua New Guinea tailender Guba Taboa left his crease far too early as Indonesia bowler I Gede Wiguna ran in. Never even leaped into delivery stride. Just took bails off. pic.twitter.com/ECgqY04sae
— Peter Della Penna (@PeterDellaPenna) June 15, 2023
It looks like the non striker is taking a stroll in the park. Run 'em out. We must try to get more such run outs every game.
— Tom Scaria Thomas (@ubiquitous_user) June 15, 2023
Don't much like mankads but the non-striker went a time zone too early there!
— Oliver Brett (@Oliver___Brett) June 15, 2023
Bold move doing it in the first innings of a match, if our team copped that they'd spend half the second innings trying to mankad the opposition, who cares how much time you waste
— Tyler Bennett (@Froggy_Bennett) June 15, 2023
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी हुए PNG ने 221 रन बनाए थे बाद में, इंडोनेशिया की टीम 148 रनों पर ऑलआउट हो गई. पीएनजी की टीम यह मैच 73 रनों से जीतने में सफल रही. लेकिन मैच में घटी मांकडिंग वाली घटना ने सोशल मीडिया पर बखेड़ा खड़ा कर दिया है.
--- ये भी पढ़ें ---
* एशिया कप के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए कब और कहां होंगे मैच, किस फॉर्मेट में खेला जाएगा पूरा टूर्नामेंट
* Virat Kohli ने अपने नए पोस्ट में 'बदलाव' की बात करके फैन्स के बीच मचाई हलचल