विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2023

Watch: "कोहली अभी भी बहुत...", अफगानी पेसर नवीन-उल-हक ने किया कोहली के साथ रिश्तों का खुलासा

साल 2023 आईपीएल में जो कुछ भी विराट और नवीन के बीच घटा था, उसकी तस्वीरें करोड़ों भारतीय फैंस कभी भी अपनी यादों से नहीं निकाल पाएंगे.

Watch: "कोहली अभी भी बहुत...", अफगानी पेसर नवीन-उल-हक ने किया कोहली के साथ रिश्तों का खुलासा
नवीन-उल-हक और विराट कोहली की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

दुनिया भर के करोड़ों क्रिकट फैंस इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में अफगानीस्तान के पेसर नवीन-उल-हक और भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच तनातनी की तस्वीरों को कभी नहीं भूल पाएंगे. सभी ने देखा था कि कैसे दोनों के बीच विवाद हुआ. और कैसे फिर गौतम गंभीर को भी इस विवाद ने अपने लपेटे में ले लिया था. बाद में तीनों ही खिलाड़ियों को सजा झेलनी पड़ी थी, लेकिन तब से लेकर अभी तक यदा-कदा ही घटना का हिस्सा रहे खिलाड़ी ने मुंह खोला है. वैसे ज्यादातर इस मामले पर नवीन ही बोले हैं. और अब एक बार नवीन ने एक पोडकास्ट में कोहली के साथ अपने रिश्तों पर रोशनी डाली है. 

जानिए कि सूर्यकुमार की नजर में क्या गलत गया मैच 

रिंकू सिंह का यह छक्का भी सुपर से ऊपर है

नवीन ने लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ पोडकास्ट में कोहली के साथ रिश्तों को लेकर कहा, "मैं बतौर खिलाड़ी कोहली का सम्मान करता हूं. उन्होंने क्रिकेट में बहुत ज्यादा उपलब्धियां हासिल की हैं. वह अभी भी बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और हमें इस बात को स्वीकार करना होगा. जब हमारी आंखें मिलीं, तो विराट ने कहा कि अब हमारे बीच तमाम मनभेदों को खत्म होना चाहिए और मैंने इस पर अपनी सहमति दे दी."

नवीन ने जोर देते हुए कहा, 'उनके मन में विराट को लेकर कोई द्वेष नहीं है. जो भी घटा, वह मैदान पर हुआ. अब हम आगे बढ़ चुके है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं उनके साथ गाली-गलौज करूंगा या अगली बार जब उनसे मिलूंगा, तो कुछ कहूंगा.' पेसर बोले, 'World Cup 2023 में वह अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे थे और मैं अपने देश के लिए खेल रहा था. कोहली ने दर्शकों से मुझे अपने नाम के साथ परेशान न करने के लिए और यह एक अच्छी बात थी.'


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com