
Jasprit Bumrah Yorker: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका (IND vs SA Test) के दौरे पर है. पहले टीम इंडिया टी-20, वनडे और फिर टेस्ट सीरीज खेलेगी. टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. बता दें कि टी-20 और वनडे में बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय गेंदबाज भारतीय टीम में खेलते हुए नजर आएंगे. बता दें कि जुलाई 2022 के बाद पहली बार बुमराह टेस्ट सीरीज खेलते हुए दिखेंगे. दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज भारत के लिए काफी अहम है. भारत कभी भी साउथ अफ्रीका में जाकर टेस्ट सीरीज नहीं जीता है. ऐसे में भारतीय खिलाड़ी टेस्ट सीरीज को लेकर पूरी प्रैक्टिस कर रहे हैं.
यही कारण है कि बुमराह भी टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले अपने सबसे बड़े हथियार घातक यॉर्कर्स की भरपूर तैयारी कर रहे हैं. बुमराह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें भारतीय गेंदबाज घातक यॉर्कर्स करने की प्रेक्टिस लगातार करते हुए नजर आए हैं. वीडियो को देखकर फैन्स के खूब सारे रिएक्शन आ रहे हैं.
बुमराह की बात करें तो भारतीय गेंदबाज ने अबतक अपने टेस्ट करियर में 30 टेस्ट में कुल 128 विकेट चटकाने में सफल रहे हैं. बुमराह ने टेस्ट में अपना डेब्यू 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलकर ही किया था. इस बार टेस्ट सीरीज में बुमराह से काफी उम्मीदें हैं.
टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद। सिराज, मुकेश कुमार, मो. शमी*, जसप्रित बुमरा (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा
टेस्ट सीरीज शेड्यूल
भारत बनाम साउथ अफ्रीका, पहला टेस्ट, 26 दिसंबर, सेंचुरियन
भारत बनाम साउथ अफ्रीका, दूसरा टेस्ट, 3 जनवरी, केप टाउन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं