
Ishan Kishan's century: अब यह तो आप जानते ही हैं कि पिछले कुछ महीने इशान किशन (Ishan Kishan's comeback) के लिए कितने ज्यादा मुश्किल रहे हैं, लेकिन जिस तरीके से उन्होंने खुद को संभाला है, उसकी तारीफ करनी होगी. इसी साल आईपीएल से कुछ महीने पहले जब बीसीसीआई के सचिव जय शाह के कहने के बावजूद इशान घरेलू क्रिकेट में नहीं खेले, तो इसकी उन्हें खासी लंबी सजा मिली. पहले उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्त से तो हाथ धोना ही पड़ा, तो वहीं टी20 विश्व कप चयन की दावेदारी से भी मीलों दूर चले गए. बाहरी असर यह हुआ है कि अब व्हाइट-बॉल फॉर्मेट में तो वह रेस में पीछे हो ही गए हैं, तो रेड बॉल क्रिकेट में ध्रुव जुरेल उनसे आगे हैं.
Captain #IshanKishan Innings Highlights
— Retrograde#96 (@Retrograde2377) August 16, 2024
Proud of him pic.twitter.com/Nw1TUqYzWO
बहरहाल, शुक्रवार को इशान किशन ने सेलेक्टरों को बता दिया कि वह आसानी से हार नहीं मानने जा रहे. घरेलू और प्रसिद्ध टूर्नामेंट बुच्ची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट में इशान ने सिर्फ 86 गेंदों पर शतक जड़कर ब बाकी प्रतिद्वंद्वियों को भी मैसेज दे दिया कि वे भी सतर्क हो जाएं.
स्टाइल में पूरा किया शतक
एक समय इशान मध्य प्रदेश के खिलाफ 84 गेंदों पर 92 रन बनाकर खेल रहे थे, लेकिन यहां से उन्होंने लगातार दो छक्के जड़कर शतक पूरा किया. अब जबकि दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट जल्द ही शुरू होगा, तो उससे पहले यह पारी निश्चित तौर पर इशान को खासा आत्मविश्वास प्रदान करेगी. बहरहाल, इशान का शतक पूरा हुआ, तो देखते ही देखते यह सोशल मीडिया पर छा गया. इस लेफ्टी के चाहने वालों ने अपने हीरो के लिए जयकारा लगाना शुरू दिया.
Ishan Kishan is back in track !!
— CricStrick (@CricStrickAP) August 16, 2024
Today he completed his 100 with consecutive 2 sixes from 86 balls in Buchi Babu tournament.#IshanKishan
pic.twitter.com/Lwq4G0SOUX pic.twitter.com/HnddKmor1t
सोशल मीडिया पर इशान के चाहने वाले तुरंत ही प्रकट हो गए
The Strong Comeback Of Ishan Kishan #ishankishan #bccidomestic #buchibabutournament pic.twitter.com/8m2qGnmZ9d
— Sachin Born To Win (@SachinBornToWin) August 16, 2024
बैटिंग से पहले उनके कैच ने भी सोशल मीडिया पर खासी चर्चा बटोरी थी
Ishan Kishan made headlines in the Buchi Babu Tournament with an outstanding reflex catch while playing for Jharkhand against Madhya Pradesh.#IshanKishan #BuchiBabuTournament #Jharkhand #MadhyaPradesh pic.twitter.com/jHObOip7xh
— little things (@littlethings94k) August 16, 2024
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं