![Ishan Kishan ने अपने टेस्ट करियर का लपका पहला कैच, विराट कोहली के रिएक्शन ने लूटी महफिल, Video Ishan Kishan ने अपने टेस्ट करियर का लपका पहला कैच, विराट कोहली के रिएक्शन ने लूटी महफिल, Video](https://c.ndtvimg.com/2023-07/n9rod3to_watch-ishan-kishan-maiden-test-catch_625x300_13_July_23.jpg?downsize=773:435)
Ishan Kishan: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ईशान किशन (Ishan Kishan) को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला है. पहले टेस्ट मैच में विकेटकीपिंग करते हुए ईशान ने 2 कैच लपके. सबसे पहले ईशान ने अपने टेस्ट करियर का पहला कैच बतौर विकेटकीपर रेमन रीफ़र का लपका तो वहीं दूसरा कैच जोशुआ दा सिल्वा का लपका, बता दें कि अपने टेस्ट करियर का पहला कैच ईशान ने जब लपका तो स्लिप में विराट कोहली भी थी.
ऐसे में शार्दुल की गेंद पर रीफ़र का कैच ईशान ने डाइव मारकर लपका, यह कैच काफी मुश्किल भरा था लेकिन फिर भी ईशान ने बेहतरीन विकेटकीपिंग का नजारा दिखाया और एक कमाल का कैच लेकर अपने करियर का शानदार शुरूआत करने में सफल रहे. जब ईशान ने यह करिश्माई कैच लपका तो स्लिप में कोहली थे. विराट (Virat Kohli) ने भी ईशान के इस अद्भूत कैच का जश्न मनाया और तुरंत ही विकेटकीपर को गले से लगा दिया.
ईशान से ज्यादा विराट कोहली इस कैच को लेकर खुश दिखाई दिए. दरअसल, पहले टेस्ट मैच के पहले ईशान को कोहली ने ही टेस्ट कैप दिया था. ऐसे में जब इस भारतीय विकेटकीपर ने टेस्ट करियर में अपना पहला कैच भी लपका तो उनके करीब विराट कोहली मौजूद थे.
Lord Shardul Thakur doesn't waste time.
— FanCode (@FanCode) July 12, 2023
Also, Ishan Kishan's maiden Test catch 😍
.
.#INDvWIonFanCode #WIvIND pic.twitter.com/kufukYWBfo
टेस्ट मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज की पहली पारी 150 रन पर आउट हो गई. पहले दिन के खेल के बाद भारत ने 80 रन बना लिए हैं. क्रीज पर जायसवाल और रोहित शर्मा मौजूद हैं.
--- ये भी पढ़ें ---
* WI vs IND, 1st Test: आर. अश्विन का "सुपर से ऊपर" कारनामा, कौन तोड़ पाएगा आखिर इस रिकॉर्ड को
* WI vs IND, 1st Test: जायसवाल ने सचिन को पीछे छोड़ा, करियर के आगाज के साथ ही बनाया यह स्पेशल रिकॉर्ड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं