विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2024

Watch: इंग्लिश कप्तान स्टोक्स बस देखते रह गए, अश्विन इस रिकॉर्ड के साथ बन गए ऐसे पहले भारतीय गेंदबाज

Ashwin: रविचंद्रन अश्विन ने आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में बुरी तरह अंग्रेज बल्लेबाजों को नचाते हुए पांच विकेट चटकाए

Watch: इंग्लिश कप्तान स्टोक्स बस देखते रह गए, अश्विन इस रिकॉर्ड के साथ बन गए ऐसे पहले भारतीय गेंदबाज
Ben Stokes: इंग्लिश कप्तान पर सीरीज में एक नहीं, कई कलंक लगे हैं
नई दिल्ली:

इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) बहुत ही उम्मीदों के साथ भारतीय जमीं पर टेस्ट सीरीज खेलने आए थे, लेकिन बैजबॉल (Baznball) सहित तमाम पहलुओं की बुरी तरह हवा निकल गई. सीरीज में 1-4 से हार का बड़ा कलंक माथे पर लगा बेन स्टोक्स के, तो वह भी बुरी तरह फ्लॉप रहे. खासतौर पर स्पिनरों के खिलाफ उनकी तकनीक पूरी तरह से एक्सपोज हो गई. खासकर भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन तो उनके लिए भूत साबित हुए, जिसने बुरी तरह से स्टोक्स को जकड़ लिया और वह चाहकर भी उसकी पकड़ से बाहर नहीं आ सके. 

धर्मशाला में शनिवार को खत्म हुए पांचवें टेस्ट (Ind vs Eng 5th Test) की पहली पारी में जहां कुलदीप ने एक बेहतरीन गेंद पर उनके होश उड़ा दिए, तो  दूसरी पारी में कुछ ऐसा ही कारनामा ऑफी अश्विन ने किया. वैसे अश्विन ने स्टोक्स ही नहीं, पूरी टीम के होश जड़े 'पंजे' से उड़ा दिए, लेकिन सबसे ज्यादा शिकार बेन स्टोक्स हुए, जिनके खिलाफ अश्विन ने खास उपलब्धि हासिल करी

....और अश्विन बन गए ऐसे पहले भारतीय गेंदबाज

अश्विन के खिलाफ दूसरी पारी में स्टोक्स ऑफ स्पिन के लिए खेलने गए, लेकिन गेंद टप्पा खाने के बाद थोड़ा अंदर आती हुई उनके स्पंट्स बिखेर गई. इसी के साथ ही यह इन दोनों के बीच हुई टक्कर में कुल मिलाकर 13वां ऐसा मौका रहा, जब अश्विन ने स्टोक्स को आउट किया. इसी के साथ ही अश्विन टेस्ट इतिहास में संयुक्त रूप से सातवें और भारत के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए, जिसने किसी बल्लेबाज को 13 बार आउट किया. यह बताने के लिए काफी है कि अश्विन का खौफ स्टोक्स के भीतर किस हद तक घुसा हुआ है.

ग्लेन मैक्ग्रा हैं बॉस ! 

इस मामले में कंगारू पूर्व पेसर ग्लेन मैक्ग्रा से अभी तक कोई पार नहीं पा सका है. उनकी और इंग्लैंड पूर्व कप्तान माइक अथर्टन के बीच खासी प्रतिद्वंद्विता थी. ज्यादातर मौकों पर मैक्ग्रा इंग्लैंड पूर्व कप्तान पर भारी पड़े. और यह वजह रही कि ग्लेन अथर्टन को 19 बार आउट करके टॉप पर बने हुए हैं. 

फैंस अश्विन पर फिदा हैं

इस तरह की तारीफों के पुल बंधे पड़े हैं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: