बिग बैश लीग (BBL 2021-22) में 9वें मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स (Perth Scorcher) ने एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) को 49 रन से हरा दिया. सिडनी में खेले गए इस मैच में न्यजीलैंड बल्लेबाज कॉलिन मुनरो (Colin Munro) ने धमाका किया और इस सीजन का पहला शतक ठोका. मुनरो ने केवल 70 गेंद पर शतक जमाया तो वहीं, आखिरी के 3 गेंद पर 14 रन बनाकर टीम के स्कोर को 195 रन पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई. कॉलिन ने 73 गेंद पर नाबाद 114 रन की पारी खेली, जिसमें 6 धुआंधार छक्का और 8 शानदार चौके शामिल रहे. मुनरो का बीबीएल में यह पहला शतक है. इस तूफानी शतक को मिलाकर मुनरो ने अपने टी-20 करियर में 5वां शतक लगाया है.
ऐसा कर न्यूजीलैंड बल्लेबाज ने टी-20 क्रिकेट में विराट कोहली की बराबरी कर ली है. टी-20 क्रिकेट में कोहली ने भी 5 शतक लगाए हैं. टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जमाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, गेल ने 22 शतक इस फॉर्मेट में लगाए हैं. इविन लुईस, अहमद शहजाद, कैमरून डेलपोर्ट, डेविड मलान, कमरान अकमल, विराट कोहली, एलेक्स हेल्स, ड्वेन स्मिथ ने टी-20 क्रिकेट में 5-5 शतक लगाए हैं.
That is absolutely MASSIVE from Colin Munro.
— KFC Big Bash League (@BBL) December 11, 2021
114no from 73 deliveries #BBL11 pic.twitter.com/4t9fIxBC3s
कॉलिन मुनरो की पारी ने मचाया धमाल
मुनरो की 114 रन की नाबाद पारी के दम दम पर पर्थ ने 20 ओवर में 1 विकेट पर 195 रन बनाए हैं. मुनरो के अलावा ओपनर बैंक्रोफ्ट ने 45 रन की पारी खेली, मुनरो और बैंक्रोफ्ट ने मिलकर पहले विकेट के लिए 132 रन जोड़े. इसके बाद कप्तान एश्टन टर्नर ने मुनरो के साथ मिलकर पारी को 195 तक ले जाने में सफल रही. दूसरी ओर एडिलेड की टीम 17.5 ओवर में केवल 146 रन ही बना सकी. इस तरह से पर्थ ने यहग मैच 49 रन से जीत लिया. एडिलेड की ओर से सबसे ज्यादा रन मैथ्यू वेड 63 ने बनाए.
शेन वार्न ने चुने मौजूदा समय के टॉप 5 टेस्ट बल्लेबाज, भारत का यह दिग्गज भी लिस्ट में
One for the record books Munro roared with delight when he made it to triple figures for his maiden BBL century! 114* off 73 - try and stop him!! #MADETOUGH #BBL11 pic.twitter.com/ZjENlOrLgP
— Perth Scorchers (@ScorchersBBL) December 11, 2021
Highest-ever Scorchers scores
— Chris Robinson (@CJKRobinson) December 11, 2021
Colin Munro 114* (73)
Craig Simmons 112 (58)
Michael Klinger 105* (60)
Craig Simmons 102 (41)
That was also the Scorchers' highest-ever total away from WA#BBL
That was some knock from Colin Munro, who knocked off cult hero Craig Simmons' 112 for the @ScorchersBBL' highest ever individual knock of 114no. Serious striking at the end after getting dropped on 11 + 58 and having a couple of umpiring calls go his way.https://t.co/Gvj0dOMSJo pic.twitter.com/KJ7CdcfwNt
— Jordan McArdle (@jordan_mc12) December 11, 2021
मुनरो ने बनाया रिकॉर्ड
बीबीएल में पर्थ की टीम की ओर से लगाया गया यह ओवरऑल चौथा शतक है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट लीग में मुनरो का यह पहला शतक है. बता दें कि मुनरो हाल ही में संपन्न हुए टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीम में जगह नहीं मिली थी जिसे हर किसी को चौंका दिया था. कॉलिन मुनरो ने अपने करियर में 65 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें 1724 रन बनाएं हैं. टी-20 इंटरनेशनल में मुनरो ने 3 शतक ठोके हैं. ओवरऑल टी-20 में मुनरो ने 313 मैच खेलकर 7792 रन बनाए हैं जिसमें 5 शतक शामिल है.
विराट कोहली से किसने छीनी कप्तानी?.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं