विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2021

माइकल वॉन ने फिर से 'MI' का नाम लेकर उड़ाया मजाक, जाफऱ ने कहा- आप अपनी ही टीम को ट्रोल कर रहे हैं..

माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने दो ट्वीट किए जिसमें कोहली (Kohli) को लेकर व्यंग किया. व़ॉन ने अपने ट्वीट में लिखा, 'कमाल की कप्तानी कोहली की, उन्होंने रोहित को आखिरी समय में कप्तानी का भार किया, और साफ तौर पर रोहित की तकनीक ने यहां काम किया.'

माइकल वॉन ने फिर से 'MI' का नाम लेकर उड़ाया मजाक, जाफऱ ने कहा- आप अपनी ही टीम को ट्रोल कर रहे हैं..
माइकल वॉन ने उड़ाया मजाक

IND vs ENG: चौथे टी-20 में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने इंग्लैंड को 8 रन हराकर सीरीज में 2-2 की बराबरी र ली. भारत के सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. सूर्यकुमार यादव को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. गुरूवार को हुए मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आखिरी 4 ओवर की कप्तानी की और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. दरअसल विराट कोहली आखिरी के 4 ओवर में चोटिल होने के कारण मैदान से बाहर चले गए थे और पूरा मैच डग आउट में बैठकर देखा.

Ind vs Eng: शार्दुल ठाकुर बोले- रोहित भाई ने मुझे दी थी सलाह, जिससे पलटा मैच का परिणाम..देखें Video

भारत की जीत में रोहित की रणनीति को लेकर भी सोशल मीडिया पर बात हो रही है. यही नहीं एक बार फिर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने टीम इंडिया का मजाक बनाया औऱ मुंबई इंडियंस की टीम के साथ टीम इंडिया के केनेक्शन को जोड़कर कोहली और भारतीय टीम का जमाक बनाया. 

माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने दो ट्वीट किए जिसमें कोहली (Kohli) को लेकर व्यंग किया. व़ॉन ने अपने ट्वीट में लिखा, 'कमाल की कप्तानी कोहली की, उन्होंने रोहित को आखिरी समय में कप्तानी का भार किया, और साफ तौर पर रोहित की तकनीक ने यहां काम किया.'

वहीं, दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा,'सिर्फ कह रहा हूं सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियन (MI)... हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियन... रोहित शर्मा कप्तानी कर रहे हैं, मुंबई इंडियन.'

माइकल वॉन के इस ट्वीट के बाद एक बार फिर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफऱ (Wasim Jaffer) ने रिएक्ट किया और उन्हें करारा जवाब देखकर आइना दिखाया, जाफर ने ट्वीट किया और लिखा, 'जब आप कहते हैं कि आपकी टीम को किसी नेशनल टीम ने नहीं बल्कि एक फ्रैंचाइजी टीम ने हराया है तो असल में आप विरोधी टीम को नहीं बल्कि अपनी खुद की टीम को ही ट्रोल कर रहे होते हैं.'

Ind vs Eng: वनडे सीरीज में पहली बार टीम इंडिया में चुना गया यह खिलाड़ी, बुमराह टीम में नहीं, देखें पूरी टीम

हालांकि जाफर ने माइकल वॉन का नाम लेकर यह ट्वीट नहीं किया लेकिन उनके शब्दों से यह समझा जा सकता है कि उन्होंने यह ट्वीट किस के लिए किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com