Wasim Jaffer Big Prediction on Pat Cummins: आईपीएल 2024 के लिए दुबई में हुई खिलाड़ियों की नीलामी में पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा है. पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के ऐसे पहले खिलाड़ी बने जिनके लिए नीलामी में 20 करोड़ से अधिक की बोली लगी. हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान थोड़ी देर के लिए ही आईपीएल का सबसे मंहगा खिलाड़ी लगा, क्योंकि थोड़ी देर के बाद ही मिचेल स्टार्क के लिए 24.75 लाख की बोली लगाकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया. पैट कमिंस को नीलामी में खरीदने के बाद से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सनराइजर्स हैदरबादा कप्तानी में बदलाव कर सकती है. भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर का भी मानना है कि सनराइजर्स हैदराबाद में कप्तानी में बदलाव हो सकता है.
सनराइजर्स हैदराबाद ने रिटेंशन समय सीमा से पहले 6 खिलाड़ियों को रिलीज़ किया और फ्रेंचाइजी ने नीलामी में भी उतने ही खिलाड़ियों को खरीदा. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पिछला सीजन काफी खराब गया था क्योंकि टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर रही थी. सनराइजर्स हैदराबाद ने सीजन में खेले 14 में से केवल चार मैच जीते. ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए वसीम जाफर ने कहा कि हैदराबाद ने अपने स्पिन-गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत किया है. हालांकि, उन्होंने वानिंदु हसरंगा के खेलने पर सवाल उठाया है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा रिटेंशन समय सीमा से पहले रिलीज़ किए जाने के बाद, सनराइजर्स हैदराबाद ने दुबई में नीलामी में हसरंगा को 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा.
वसीम जाफर ने कहा,"1,2,3 खुद को चुनें. तो अब ट्रैविस हेड आ गए हैं और यह एक तरह का भ्रम है कि टीम की कप्तानी कौन करेगा. अगर एडेन मार्कराम कप्तान हैं तो कौन खेलेगा, पैट कमिंस खेलेंगे या हसरंगा? यह एक और सवाल है. उन्हें अपने स्पिन-गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने की जरूरत थी, जो उन्होंने भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों के साथ किया."
वसीम जाफर का मानना है कि सनराइजर्स हैदराबाद में कप्तानी में बदलाव हो सकता हैं और पैट कमिंस एडेन मार्कराम की जगह फ्रेंचाइजी के कप्तान हो सकते हैं. फ्रेंचाइजी ने नीलामी में कमिंस को 20.50 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत पर खरीदा, जिससे वह आईपीएल के इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गये. वसीम जाफर ने कहा,"हम इस फ्रेंचाइजी में कप्तानी में बदलाव देख सकते हैं. आप पैट कमिंस को कप्तान बनते देख सकते हैं. फिर उनके पास इस फॉर्मेट में कप्तानी करने का अनुभव बहुत कम है. उन्होंने टेस्ट और वनडे में कप्तानी की है लेकिन उन्होंने इस प्रारूप में कप्तानी नहीं की है. यह एक चुनौती होने वाली है लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने एक अच्छी टीम बनाई है."
आईपीएल 2024 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद: अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम (कप्तान), मार्को जानसन, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी. नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मारकंडे, उपेन्द्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नीतीश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद, ट्रैविस हेड, वानिंदु हसरंगा, पैट कमिंस, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, जथावेध सुब्रमण्यन.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं