यह ख़बर 25 अगस्त, 2012 को प्रकाशित हुई थी

टी-20 विश्वकप में पाकिस्तान प्रबल दावेदार : अकरम

खास बातें

  • पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने श्रीलंका में अगले महीने होने वाले ट्वेंटी-20 क्रिकेट विश्वकप में पाकिस्तान को जीत के प्रबल दावेदारों में से एक बताया है।
कराची:

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने श्रीलंका में अगले महीने होने वाले ट्वेंटी-20 क्रिकेट विश्वकप में पाकिस्तान को जीत के प्रबल दावेदारों में से एक बताया है। अकरम ने कहा कि पाकिस्तान की टीम में 18 सितंबर से 7 अक्टूबर तक होने वाली प्रतियोगिता जीतने के लिए जरूरी प्रतिभा मौजूद है।

इस पूर्व कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया में चल रहे अंडर-19 विश्वकप के इतर पाकिस्तानी मीडिया से कहा, पाकिस्तान प्रबल दावेदार है। इमरान नजीर और अब्दुर रज्जाक जैसे खिलाड़ियों में अकेले दम पर मैच का पासा पलटने का दम है और ऐसा कोई कारण नहीं कि पाकिस्तान अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। यूएई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी शृंखला में भी उनकी संभावना काफी अच्छी है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

श्रीलंका में हाल में हुई शृंखला में टीम के प्रदर्शन को देखने वाले अकरम ने हालांकि टीम के बल्लेबाजों को अधिक आक्रामक और सकारात्मक रवैया अपनाने की सलाह दी।