विज्ञापन

IND vs AUS: "उसने जो कुर्बानी दी है...", वसीम अकरम ने कप्तान रोहित शर्मा को लेकर ऐसे किया रिएक्ट, बयान ने मचाई हलचल

Wasim Akram react on Rohit Sharma as Captain: चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटा लिया है.

IND vs AUS: "उसने जो कुर्बानी दी है...",  वसीम अकरम ने कप्तान रोहित शर्मा को लेकर ऐसे किया रिएक्ट, बयान ने मचाई हलचल
Wasim Akram Big Statement on Rohit Sharma, IND vs AUS

Wasim Akram on Rohit Sharma : भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia, 1st Semi-Final) को 4 विकेट से हराकर तीसरा बार फाइनल में जगह बना, सेमीफाइनल में विराट कोहली ने 84 रन की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. भारत की जीत में जहां कोहली (Virat Kohli) ने अर्धशतक जमाया तो वहीं, रोहित शर्मा की भी कप्तानी शानदार रही. भले ही रोहित केवल 28 रन ही बना सके लेकिन उन्होंने ये 28 रन केवल 29 गेंद पर बनाए, रोहित (Wasim Akram react on Leader Rohit Sharma) की छोटी लेकिन निडर पारी ने फैन्स का दिल जीत लिया.

बता दें कि कप्तान रोहित ने अपनी 28 रन की पारी में तीन चौके और एक छक्के लगाने में सफलता हासिल की. बता दें रोहित ने तेजी से रन बनाकर भारत की टीम पर से दबाव को हटाने का काम किया था. रोहित पिछले कुछ समय से शुरुआत में तेजी से बल्लेबाजी कर टीम पर से दबाव हटाने की अपने तरफ से भरपूर कोशिश करते हैं. इसी कोशिश को लेकर पाकिस्तान के महाम गेंदबाज वसीम अकरम ने रिएक्ट किया है. 

Latest and Breaking News on NDTV

वसीम ने रोहित को ग्रेटस्ट कप्तान करार दिया और कहा कि, "रोहित एक ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी की कुर्बानी दी है." हिट मैन को लेकर वसीम ने कहा, , देखिए लीडर तो हर जगह होती है, काम में भी होती है, लेकिन लीडर का कुर्बानी देना सबसे बड़ा काम होता है. लीडर का सैक्रिफाइस करना बहुत जरूरी हता है. अब रोहित अपने रिकॉर्ड की नहीं सोच रहे हैं. वो अब अपने टीम के लिए अपने रिकॉर्ड की कुर्बानी दे रहे हैं. वो सिर्फ टीम को आगे ले जाना चाहते है, वो बल्लेबाजी करने आते हैं और अपने रिकॉर्ड के बारे में सोचे बिना तेज रन बनाते हैं. ऐसा कर वो अपने टीम पर से दबाव हटाने की कोशिश करते हैं. वो सिर्फ टीम के दूसरे खिलाड़ियों के लिए प्लेटफॉर्म तैयार कर रहे हैं. अपने बारे में न सोचकर वो दूसरे बल्लेबाजों के बारे में सोच रहे हैं."

'स्विंग ऑफ सुल्तान' ने आगे कहा "उनका लीडर के तौर पर एक ही मंत्र है कि तेज रन बनाने की कोशिश में यदि मैं आउट भी हो गया तो इट्स OK..ये रोहित सैक्रिफाइस कर रहे हैं. टीम को ये बताने की भी जरूरत  नहीं है, क्योंकि टीम के खिलाड़ियों को पता है कि मेरा जो कप्तान है, लीडर है वो सिर्फ कुर्बानी दे रहा है. और टीम के दूसरे खिलाड़ी फिर अपनी जिम्मेदारी निभाकर कप्तानी की कुर्बानी को जाया नहीं होने दे रहे हैं. ये रोहित ने कुर्बानी दी है.  किसी भी टीम को जीतने के लिए कप्तान का आगे आकर ऐसा करना बहुत जरूरी होता है". 

Latest and Breaking News on NDTV

इसके अलावा वसीम अकरम ने ये भी बात कही कि "मैच के बाद रोहित ने रवि शास्त्री से बात करते हुए एक बड़ी अच्छी बात रही, उसने कहा कि, मैं 6 गेंदबाज को टीम मे ंरखने के पक्ष में हूं. रोहित से ये बातें सीखने चाहिए कि कप्तान अपने टीम के बेहतरीन के बारे में क्या सोचता है. टीम को आगे कैसे ला जाया जाए, रोहित ने एक बेहतरीन कप्तान होने का यह शानदार उदाहरण पेश किया है."

वसीम अकरम ने इस बात को लेकर अपनी बात रखते हुए कहा, कि, "मैं वनडे क्रिकेट मे हमेशा से 6 गेंदबाजों को इलेवन में चाहता हूं, 5 तो हैं ही हैं लेकिन एक छठा गेंदबाज भी चाहिए, यही सीखने वाली बात है दूसरी टीमों के लिए..कि जब भी आप टीम का चयन करें तो टीम में ऐसे खिलाड़ी होने चाहिए जिससे आप कप्तान को 6 गेंदबाज दें, आप 4 गेंदबाज और दो पार्ट टाइम गेंदबाज के साथ वर्तमान क्रिकेट में वनडे क्रिकेट नहीं खेल सकते हैं. आपको कम से कम साढ़े 5 गेंदबाज को होने ही चाहिए. "

कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा ने रचा इतिहास
रोहित शर्मा आईसीसी के सभी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने साल 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था. 2024 में उन्होंने भारत को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया था, और अब 2025 में भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुका है.

किस टीम से होगी भारत की भिड़ंत
बता दें कि अब भारतीय टीम 9 मार्च को फाइनल खेलने वाली है जो दुबई में ही होगा. अब ये देखना जरूरी है कि साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में कौन सी टीत जीतेगी और भारत के साथ 9 मार्च को फाइनल खेलेगी. भारत ने अबतक चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में दो बार खिताब जीता है. अब रोहित की कप्तानी में भारत के पास एक बार और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने का मौका है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: