विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2022

Video : वसीम अकरम को पाकिस्तान में कहते हैं 'मैच फिक्सर', पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ने खुद किया खुलासा

पाकिस्तान में लोग वसीम अकरम को मैच फिक्सर कहते हैं. ये खुलासा खुद पाकिस्तानी दिग्गज ने किया है.

Video : वसीम अकरम को पाकिस्तान में कहते हैं 'मैच फिक्सर', पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ने खुद किया खुलासा
वसीम अकरम ने किया खुलासा, लोग क्यों कहते हैं मैच फिक्सर?
नई दिल्ली:

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम (Wasim Akram) को क्रिकेट जगत के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक के रूप में जाना जाता है. वह गेंद को बाएं, दाएं और बीच में स्विंग कराने के लिए प्रसिद्ध थे और एक बार गेंद रिवर्स होने लगी तो बाएं हाथ का तेज गेंदबाज पूरी तरह से अलग ही दिखता था. हालाँकि, अपने करियर में, अकरम (Akram On Match Fixing) पर मैच फिक्सिंग के आरोप भी लगाए गए थे और उन्होंने अक्सर कहा है कि कैसे पाकिस्तान में कुछ लोग अभी भी उन्हें मैच फिक्सर मानते हैं.

वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स से बात करते हुए, अकरम ने एक बार फिर बात की कि कैसे पाकिस्तान में सोशल मीडिया की जेनरेशन अभी भी उन्हें मैच फिक्सर कहती है. उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उन्हें भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज में लोगों से बहुत प्यार मिलता है. 

अकरम ने कहा कि "ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और भारत में, जब लोग वर्ल्ड इलेवन  के बारे में बात करते हैं, जब लोग दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के बारे में बात करते हैं, तो मेरा नाम आता है, लेकिन पाकिस्तान में, यह पीढ़ी ऐसी है, ये सोशल मीडिया पीढ़ी,  वे कहते हैं, 'ओह, ये तो एक मैच फिक्सर है', बिना ये जाने कि क्या ऐसा सच में था. 

उन्होंने आगे कहा, 'मैं अपनी जिंदगी के उस पड़ाव से गुजर चुका हूं जहां मुझे लोगों की चिंता करनी पड़ती है.'

बता दें कि ऐसी अफवाहें थीं कि अकरम क्राइस्टचर्च में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 1996 के मैच को फिक्स करने की कोशिश कर रहे थे. वसीम अकरम ने अपने करियर में 104 टेस्ट में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें 414 विकेट लिए, जो एक पाकिस्तानी गेंदबाज के लिए सबसे अधिक है. उन्होंने 356 एकदिवसीय मैचों में 502 विकेट भी लिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com