विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2013

वॉर्नर का अंगूठा टूटा, भारत दौरे पर सवाल

पर्थ: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का बायां अंगूठा टूट गया। इस कारण वह वेस्टइंडीज के साथ खेली जाने वाली वन-डे सीरीज के दो शुरुआती मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। अभ्यास के दौरान लगी इस चोट के कारण वॉर्नर के भारत दौरे पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

वॉर्नर पर्थ स्थित पश्चिम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट संघ (वाका) मैदान पर अभ्यासरत थे। मिशेल जानसन की एक गेंद उनके अंगूठे पर आकर लगी और वह गिर गए। वद काफी दर्द में थे। स्कैन से पता चला कि उनका अंगूठा टूट गया है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के फिजियो कोविन सिम्स ने इस बात की पुष्टि की है। सिम्स ने कहा कि इस चोट के कारण वॉर्नर को कम से कम दो मैचों से दूर रहना होगा। टीम प्रबंधन इस बात का अंदाजा लगाने में लगा हुआ है कि वह भारत दौरे के लिए समय रहते फिट हो जाएंगे या नहीं।

वॉर्नर के स्थान पर उस्मान ख्वाजा को पर्थ बुलाया गया है। ख्वाजा ने वेस्टइंडीज एकादश के खिलाफ प्रधानमंत्री एकादश की ओर से एक अच्छी पारी खेली थी। ख्वाजा को शुक्रवार को होने वाले पहले मुकाबले से पूर्व टीम के साथ जुड़ने को कहा गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डेविड वॉर्नर, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम, भारत दौरा, Indian Trip, David Warner, Australia Cricket