Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान स्पिनर शेन वार्न ने कहा है कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के ‘अहं’ के कारण केविन पीटरसन को सीमित ओवर के अंतरराष्ट्रीय मैचों से संन्यास लेने के लिए बाध्य होना पड़ा।
पीटरसन वनडे क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते थे लेकिन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेलना जारी रखना चाहते थे। ईसीबी ने हालांकि कहा कि दक्षिण अफ्रीका में जन्मा यह क्रिकेटर या तो दोनों लघु प्रारूपों में खेले या फिर किसी भी प्रारूप में नहीं।
यही कारण है कि कैरेबिया में दो साल पहले विश्व टी20 में इंग्लैंड की खिताबी जीत के दौरान मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे पीटरसन सितंबर में श्रीलंका में इंग्लैंड की खिताब की रक्षा के अभियान में टीम के साथ नहीं होंगे।
वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे श्रृंखला में भी नहीं खेलेंगे और हैम्पशर में पीटरसन के कप्तान रह चुके वार्न ने कहा कि इंग्लैंड ने खुद को नुकसान पहुंचाया है।
वार्न ने ‘द इंडिपेंडेंट’ से कहा, ‘‘ऐसी टीम जिसमें केविन पीटरसन नहीं होगा वह कमजोर होगी। वह मैच विजेता है इसलिए यह बड़ा नुकसान है।’’
वार्न ने कहा, ‘‘मैं काफी हैरान हूं कि ईसीबी ने बेहतरी के लिए बातचीत करने का प्रयास नहीं किया, अहं को छोड़कर उन्हें कहना चाहिए था कि हम इसे समझ सकते हैं, हम चाहते हैं कि हमेशा हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी खेलें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस मामले में ईसीबी ने काफी अहं दिखाया।’’
वार्न ने कहा, ‘‘कौन अपनी टीम में केविन पीटरसन को नहीं चाहेगा। वह मैच विजेता है और लोगों को उसे खेलते हुए देखना पसंद है।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Shane Warne, Peiterson's Retirement, One Day Cricket, एकदिवसी क्रिकेट से पीटरसन का संन्यास, शेन वार्न