विज्ञापन

IND vs PAK: रोहित शर्मा- सईद अनवर ओपनर, वकार युनुस ने चुनी एशिया की All Time टी-20 सर्वश्रेष्ठ Playing 11

Waqar Younis Pick Their All Time Asia T20 XI: पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज वकार युनुस (Waqar Younis) ने एशियन टी-20 इलेवन का चुनाव किया है.

IND vs PAK: रोहित शर्मा- सईद अनवर ओपनर, वकार युनुस ने चुनी एशिया की All Time टी-20 सर्वश्रेष्ठ Playing 11
Waqar Younis react on  All Time Asia T20 XI, वकार ने चुनी सबसे खतरनाक टीम
  • वकार युनुस ने अपनी ऑल टाइम एशिया टी20 टीम में रोहित शर्मा और सईद अनवर को ओपनिंग जोड़ी के रूप में चुना है
  • उन्होंने नंबर तीन पर सनथ जयसूर्या और नंबर चार पर विराट कोहली को अपनी टीम में जगह दी है
  • सचिन तेंदुलकर को इस टीम में शामिल नहीं किया गया है जो एक चौंकाने वाला फैसला माना जा रहा है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Waqar Younis on  All Time Asia T20 XI: एशिया कप में कमेंट्री की भूमिका निभाने वाले पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज वकार युनुस (Waqar Younis) ने एशिया की सबसे खतरनाक ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है. वकार युनुस ने सोनी नेटवर्क पर बात करते हुए ऑल टाइम एशियन टी-20 इलेवन का ऐलान किया है. पूर्व पाक गेंदबाज ने ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा और सईद अनवर को शामिल किया है तो वहीं, उन्होंने नंबर 3 पर सनथ जयसूर्या को जगह दी है. चौंकाने वाली बात ये है कि वकार ने सचिन तेंदुलकर को इस टीम में शामिल नहीं किया है. इसके अलावा पूर्व पाक गेंदबाज ने चौथे नंबर पर विराट कोहली को जगह दी है. पांचवें नंबर पर वकार की पसंद युवराज सिंह बने हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

इसके बाद वकार युनुस ने ऑलराउंडर के लिए हार्दिक पंड्या और शाहिद अफरीदी का चुनाव किया है. स्पिनर के तौर पर वकार की पसंद राशिद खान बने हैं तो वहीं, तेज गेंदबाज के तौर पर  वकार युनुस ने वसीम अकरम और जसप्रीत बुमराह को  All Time Asia T20 XI में शामिल किया है. वहीं, वकार ने धोनी को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर चुना है. 

Latest and Breaking News on NDTV

वकार युनुस ने अपनी ऑल टाइम एशिया टी-20 इलेवन में भारत से 6 खिलाड़ियों का चुनाव किया है तो वहीं, पाकिस्तान से तीन खिलाड़ियों को जगह दी है. एक खिलाड़ी श्रीलंका और एक खिलाड़ी अफगानिस्तान से वकार ने चुनाव किया है. पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने चौंकाते हुए वीरेंद्र सहवाग को इस टीम में शामिल किया है जिसे विश्व क्रिकेट का सबसे धुआंधार बल्लेबाज माना जाता है. 

Latest and Breaking News on NDTV

वकार युनुस ने इसके अलावा लसिथ मलिंगा को भी इस टीम में जगह नहीं दी है. बता दें कि मलिंगा को टी-20 क्रिकेट का सबसे खतरनाक गेंदबाज माना जाता है. ऐसे में मलिंगा जैसे गेंदबाज को शामिल न करना फैन्स को चौंका रहा है 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com