
- एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में फखर जमां के आउट होने को लेकर विवाद पैदा हो गया है
- कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और वकार यूनुस का मानना है कि गेंद संजू सैमसन के दस्ताने से पहले जमीन पर टकराई थी
- फखर जमां को हार्दिक पंड्या ने धीमी गेंद पर चकमा देकर कैच आउट किया था, जो पारी की तीसरी गेंद थी
Waqar Younis, India vs Pakistan Super Fours, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज फखर जमां जिस तरह से आउट हुए. उस पर बवाल मच गया है. कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों को लगता है कि जमां नॉट आउट थे. क्योंकि गेंद संजू सैमसन के हाथों में जाने से पहले जमीन पर टकरा गई थी. इस बात से पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनुस भी सहमत हैं. 53 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने फखर जमां के विकेट पर कहा, 'ऐसा लग रहा है कि गेंद संजू सैमसन के दस्तानों से पहले जमीन पर उछली है. मुझे अब भी हैरानी है कि अंपायर ने आउट कैसे दे दिया.'
कैसे आउट हुए फखर जमां?
खतरनाक मूड में नजर आ रहे फखर जमां को भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने बेहद चालाकी के साथ कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया. दरअसल, पारी का आगाज करते हुए जमां बेहद विध्वंसक नजर आ रहे थे. उनके इस आक्रामक रुख को देखते हुए कप्तान ने पारी का तीसरा ओवर पंड्या के हाथ में थमाया. स्टार ऑलराउंडर ने अपने कप्तान को निराश भी नहीं किया. ओवर की तीसरी गेंद उन्होंने धीमी गति से डाली और गेंद को गुड लेंथ से हल्की से बाहर निकाली. जहां पर जमां चकमा खा बैठे.
Waqar Younis on Fakhar dismissal🗣️:
— Xee (@extracover18) September 21, 2025
"It looks like ball bounced before gloves of Sanju Samson. I still wonder how Umpire gave it out. " pic.twitter.com/9jgsQPw37h
कट करने के प्रयास में आउट हुए जमां
पाकिस्तानी बल्लेबाज ने गेंद को हल्के हाथों से खेलकर सिंगल लेने का प्रयास किया. मगर गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए विकेटकीपर के हाथों में जा समाई. यहां मैदानी अंपायरों ने ऐसे ही जमां को आउट नहीं दे दिया. उन्होंने उनके आउट होने के तरीके को कई बार स्क्रीन पर देखा. जहां गेंद साफ सैमसन के हाथों में समाती हुई नजर आई.
यह भी पढ़ें- 'वे बिना चीटिंग के कभी नहीं जीत सकते...', वसीम अकरम ने भारतीय टीम पर लगाया बेईमानी करने का आरोप
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं