
- पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भारत के खिलाफ फखर जमां के कैच को लेकर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है
- वसीम अकरम ने कहा कि जब कोई साइड एंगल वीडियो उपलब्ध नहीं होता तो बल्लेबाज को संदेह का लाभ दिया जाना चाहिए
- उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत बिना किसी धोखाधड़ी के मैच नहीं जीत सकता है
Wasim Akram, India vs Pakistan Super Fours, Asia Cup 2025: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने भारतीय टीम पर बेईमानी करने का आरोप लगाया है. वजह बना है फखर जमां (Fakhar Zaman) का कैच. पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा है, 'जब कोई साइड एंगल उपलब्ध न हो, तो बल्लेबाज को संदेह का लाभ दिया जाना चाहिए. वे बिना चीटिंग के कभी नहीं जीत सकते हैं. (They can never win without cheating)'
पंड्या ने दिखाया फखर जमां को पवेलियन का रास्ता
मैच के दौरान भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने फखर जमां को सैमसन के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया था. पारी का तीसरा ओवर डालने आए पंड्या ने तीसरी गेंद गुड लेंथ से हल्की सी बाहर की दिशा में घुमाई थी. जहां जमां पूरी तरह से चकमा खा बैठे. उन्होंने हल्के हाथों से खेलते हुए सिंगल लेने का प्रयास किया. मगर गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए पीछे की दिशा में चली गई. जहां सैमसन ने शानदार कैच लपकते हुए उन्हें पवेलियन जाने पर मजबूर कर दिया.
It was a CLEAR catch and Fakhar Zaman was OUT!
— Madhav Sharma (@HashTagCricket) September 21, 2025
When the camera zoomed in, it was absolutely clear that the ball landed safely in Sanju Samson's gloves.
Pakistanis have an old habit of crying and now we are enjoying it 😂#INDvPAK
pic.twitter.com/L3JLfWL6hJ
हालांकि, पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमियों को लगता है कि गेंद जमीन पर गिरने के बाद सैमसन के हाथों में पहुंची थी. यही वजह है कि लोग जमां के आउट देने के तरीके से नाखुश हैं. अकरम भी उन्हीं लोगों में से एक हैं. जिसके बाद उन्होंने ऐसी बेतुकी बात कही है.
15 रन बनाकर आउट हुए जमां
पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमियों को भारत के खिलाफ फखर जमां से एक आतिशी पारी की उम्मीद थी. मगर वह उन उम्मीदों पर पूरी तरह से खरे नहीं उतर पाए. पारी का आगाज करते हुए उन्होंने तेज तर्रार शुरुआत तो की. मगर उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए. मैच के दौरान उन्होंने कुल नौ गेंदों का सामना किया. इस बीच 166.66 की स्ट्राइक रेट से 15 रन बनने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके देखने को मिले.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं