विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2024

अब दुनिया लसिथ मलिंगा को नहीं वनिंदु हसरंगा को रखेगी याद

Wanindu Hasaranga Surpasses Lasith Malinga in T20I: श्रीलंका के मौजूदा कप्तान वनिंदु हसरंगा ने तौहीद हृदयोय को आउट करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

अब दुनिया लसिथ मलिंगा को नहीं वनिंदु हसरंगा को रखेगी याद
Wanindu Hasaranga

Wanindu Hasaranga Surpasses Lasith Malinga in T20I: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 15वां मुकाबला 8 जून को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच टेक्सास में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में जरुर श्रीलंकाई टीम को 2 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा. मगर टीम के कप्तान वनिंदु हसरंगा एक बड़ी उपलब्धि प्राप्त करने में कामयाब रहे. तौहीद हृदयोय (40) का विकेट चटकाते ही वह श्रीलंका के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह खास उपलब्धि टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के नाम दर्ज थी.

लसिथ मलिंगा ने श्रीलंका के लिए 2006 से 2020 के बीच 84 मुकाबलों में शिरकत की. इस बीच वह 83 पारियों में 20.79 की औसत से 107 विकेट चटकाने में कामयाब हुए थे. यहां उनके नाम 1 बार चार और 2 बार 5 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड है.

वहीं आज के मुकाबले के बाद वनिंदु हसरंगा के नाम 108 विकेट हो गए हैं. हसरंगा श्रीलंका टीम के लिए 2019 से शिरकत कर रहे हैं. उन्होंने अपनी टीम के लिए 67 मुकाबलों में शिरकत की है. इस बीच उन्हें 65 पारियों में 15.49 की औसत से 108 सफलता हाथ लगी है. 

श्रीलंका के लिए टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले टॉप 5 गेंदबाज 

वनिंदु हसरंगा - 65 पारी - 108 विकेट 
लसिथ मलिंगा - 83 पारी - 107 विकेट 
अजंता मेंडिस - 39 पारी - 66 विकेट 
नुवान कुलसेकरा - 58 पारी - 66 विकेट 
दुष्मंथा चमीरा - 55 पारी - 55 विकेट 

बांग्लादेश के खिलाफ हसरंगा को मिली 2 सफलता

बांग्लादेश के खिलाफ आज के मुकाबले में वनिंदु हसरंगा कुल 2 सफलता प्राप्त करने में कामयाब रहे. उन्होंने इस मुकाबले में कुल 4 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 8.00 की इकोनॉमी से 32 रन लुटाए. उनके शिकार तौहीद हृदयोय के अलावा विकेटकीपर लिटन दास बने.

यह भी पढ़ें- बाबर आजम की अंग्रेजी का फिर बना मजाक, VIDEO देखते ही छूट पड़ेंगे हंसी के फव्वारे


 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com