विज्ञापन

VVS Laxman: 'हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो...", टीम इंडिया के भविष्य को लेकर वीवीएस लक्ष्मण का बड़ा ऐलान

VVS Laxman on Team India Future: अब एनसीए को ही उत्कृष्टता केंद्र (सेंटर आफ एक्सीलैंस) में बदल दिया गया है जिसका उद्घाटन रविवार को हुआ.

VVS Laxman: 'हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो...", टीम इंडिया के भविष्य को लेकर वीवीएस लक्ष्मण का बड़ा ऐलान
VVS Laxman on Team India Future Strength

VVS Laxman on Team India Future: बीसीसीआई के सेंटर आफ एक्सीलैंस के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि भारतीय क्रिकेट में ऐसी ‘बेंच स्ट्रेंथ' है कि अगले 10 साल तक हर फार्मेंट में विश्व क्रिकेट में भारत का दबदबा बनाने में मदद कर सकते हैं . लक्ष्मण 2021 में राहुल द्रविड़ के बाद राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख बने थे. अब एनसीए को ही उत्कृष्टता केंद्र (सेंटर आफ एक्सीलैंस) में बदल दिया गया है जिसका उद्घाटन रविवार को हुआ. लक्ष्मण का कार्यकाल इस साल की शुरूआत में खत्म हो गया था लेकिन इसमें एक साल का विस्तार दिया गया.

लक्ष्मण ने पत्रकारों से कहा ,‘‘ मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि हमारे पास इतने खिलाड़ी हैं कि अगले दस साल तक भारत को गौरवान्वित कर सकते है. यह मैं सिर्फ पुरूष क्रिकेट नहीं बल्कि महिला क्रिकेट के बारे में भी बोल रहा हूं. हम खुशकिस्मत हैं कि हमारे पास इतने प्रतिभावान खिलाड़ी हैं.'' उन्होंने कहा ,‘‘ हमने वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप 2024 जीता जो बड़ी बात है, लेकिन अगर तीनों फार्मेट में देखें तो हमारा दबदबा रहा है. रैंकिंग ही नहीं बल्कि दूसरे पहलुओं में भी.''

उन्होंने कहा ,‘‘ क्रिकेट में एक ‘सप्लाय चेन' बन गई है क्योंकि हमारे पास कई खिलाड़ी हैं. यह बहुत अच्छी बात है.'' लक्ष्मण ने कहा कि खिलाड़ियों के स्वाभाविक खेल से छेड़छाड़ किये बिना उन्हें तैयार करना जरूरी था. फोकस इसी पर था कि उन्हें कैसे तैयार किया जाये कि वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें. हमने उन्हें निर्देश नहीं दिये कि ये करना है और ये नहीं करना है और ना ही उनकी तकनीक में बदलाव किया .''

"खिलाड़ी को सहज महसूस करना चाहिये. हम नहीं चाहते कि वह सलाह देने वाले की बात का बोझ लेने लगे. जब राहुल भारतीय टीम का मुख्य कोच था तो उसके जिम्मे अनुबंधित खिलाड़ी थे और हम एनसीए में बाकी खिलाड़ियों और अंडर 19 खिलाड़ियों को तैयार करते थे.'' लक्ष्मण ने कहा कि इसके लिये प्रदेश क्रिकेट संघों में भी सहयोगी स्टाफ का ऐसा नेटवर्क तैयार किया गया कि कोचिंग में एकरूपता और निरंतरता बनी रहे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
IND vs AUS: "आस्ट्रेलिया में..." जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर दिया बड़ा बयान
VVS Laxman: 'हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो...", टीम इंडिया के भविष्य को लेकर वीवीएस लक्ष्मण का बड़ा ऐलान
Ravindra Jadeja Create history became third indian to complete three thousand runs and three hundred wickets in test cricket join kapil dev and ashwin club ind vs ban 2nd test
Next Article
IND vs BAN: जडेजा ने टेस्ट में रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन विश्व क्रिकेट में लहराया परचम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com