
एशिया कप के फाइनल (Asia Cup Final SL vs PAK) में पाकिस्तान को श्रीलंका ने 23 रन से हरा दिया और छठी बार एशिया कप का चैंपियन बनने का कमाल किया है. फाइनल में श्रीलंका की जीत में वनिन्दु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) और भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa) ने शानदार परफॉर्मेंस किया और टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई. श्रीलंका की जीत पर फैन्स और क्रिकेट पंडित रिएक्ट कर रहे हैं, वहीं, हमेशा की तरह वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag Reaction viral Asia Cup) ने भी रिएक्ट किया है. हर बार की तरह सहवाग ने ट्वीट कर श्रीलंका को चैंपियन बनने की बधाई दी तो वहीं दूसरी ओर अपने ट्वीट में उन्होंने मजाकिया अंदाज में जो बातें लिखी है वह फैन्स को खूब पसंद आ रही है.
श्रीलंका के चैंपियन बनने पर गौतम गंभीर ने लहराया श्रीलंकाई झंडा, बोले- 'सुपरस्टार टीम..'- Video
दरअसल अपने ट्वीट में सहवाग ने लिखा, 'अच्छा खेला श्रीलंका, एशिया कप के योग्य चैंपियन. कल्पना कीजिए, उन्होंने अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं किया है. क्या यह दिलचस्प नहीं होगा यदि आप किसी ऐसी टीम से हार जाते हैं, जिसने क्वालीफाई नहीं किया है तो आप भी क्वालीफिकेशन खो देते? तोते उड़ जाते सब टीमों के..'
Well played Sri Lanka, deserving champions of #AsiaCup.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 11, 2022
Imagine, they haven't qualified for the T20 World Cup which is to be held next month. Wouldn't it be interesting if you lose to a team that hasn't qualified you too lose qualification. Tote ud jaate sab teams ke. #SLvsPAK
बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के अहम राउंड में जाने के लिए श्रीलंकाई टीम को क्वालीफाइंग राउंड के मुकाबले खेलने हैं. वैसे, एशिया कप के फाइनल मैच की बात की जाए तो श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराकर एशिया कप का खिताब जीतने में सफलता हासिल की. श्रीलंका की ओर से भानुका राजपक्षे ने 45 गेंद पर 71 रन की पारी खेली, अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए.
श्रीलंका की पारी के दौरान वनिन्दु हसरंगा ने राजपक्षे का भरपूर साथ दिया और 21 गेंद पर 36 रन की ऐसी पारी खेली और टीम को 170 रन तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई. पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 147 रन ही बना सकी. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 49 गेंद पर 55 रन बनाए.
T20 WC के लिए इस दिग्गज ने सेट किया भारत का मिडिल ऑर्डर, इन दोनों विकेटकीपर को प्लेइंग XI में लिया
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं