विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2017

वीरेंद्र सहवाग ने इस खिलाड़ी को बताया क्रिकेट का जेम्‍स बॉन्‍ड, बर्थडे पर इस अंदाज में दी बधाई....

वीरेंद्र सहवाग का किसी भी बात को कहने का अंदाज निराला है.

वीरेंद्र सहवाग ने इस खिलाड़ी को बताया क्रिकेट का जेम्‍स बॉन्‍ड, बर्थडे पर इस अंदाज में दी बधाई....
वीरेंद्र सहवाग अपने रोचक ट्वीट के लिए फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का किसी भी बात को कहने का अंदाज निराला है. वे किसी भी बात को मजाकिया अंदाज में पेश करके उसे खास बना देते हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास लेने के बाद भी सहवाग सोशल मीडिया के जरिये अपने पुराने साथियों के साथ जुड़े हुए हैं. जिन क्रिकेटरों के साथ वे खेल चुके हैं., उन्‍हें बर्थडे या ऐसे कोई खास मौके पर विश करना वे नहीं भूलते हैं. दक्षिण अफ्रीका की ओर से क्रिकेट खेलने वाले तेज गेंदबाज डेल स्‍टेन मंगलवार, 27 जून को 34 वर्ष के हो गए. इंटरनेशनल क्रिकेट में स्‍टेन के खिलाफ खेलने वाले सहवाग ने इस मौके पर दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज को रोचक अंदाज में शुभकामनाएं दी हैं.
 
विश्‍व क्रिकेट के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक डेल स्‍टेन को बधाई देते हुए वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, 'हैप्‍पी बर्थडे क्रिकेट के जेम्‍स बॉन्‍ड, स्‍टेन गन @DaleSteyn62. स्‍टंप्‍स और बल्‍लेबाजों के पंजों पर आपने अपनी गेंदों से जो दाग बनाए हैं, वे कभी मिटाए नहीं जा सकेंगे. ' डेल स्‍टेन 85 टेस्‍ट, 116 वनडे और 42 टी20 मैचों में दक्षिण अफ्रीका की ओर से खेल चुके हैं. अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से उन्‍होंने दक्षिण अफ्रीका को कई जीतें दिलाई हैं. टेस्‍ट क्रिकेट में 417, वनडे में 180 और टी20 में 58 विकेट स्‍टेन के नाम दर्ज हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: