विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2020

Coronavirus Lockdown में वीरेंद्र सहवाग कर रहे हैं गौसेवा, बोले- गाय हमारी माता है..देखें VIDEO

कोरोनावायरस के कारण पूरे देश में इस वक्त लॉकडाउन हैं, ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) इस खाली समय का उपयोग गौसेवा करते हुए कर रहे हैं. सहवाग ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी गौशाला में जाकर गाव की सेवा करते नजर आए हैं.

Coronavirus Lockdown में वीरेंद्र सहवाग कर रहे हैं गौसेवा, बोले- गाय हमारी माता है..देखें VIDEO
वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर शेयर किया वीडियो
  • लॉकडाउन में सहवाग अपने खाली समय का उपयोग गौसेवा में कर रहे हैं
  • कोरोनावायरस से बचाव के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है
  • 4000 से ज्यादा लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण कोई भी खेल गतिविधियां देश में नहीं खेली जा रही है. ऐसे में खिलाड़ी अपने घरों में रहकर आराम फरमा रहे हैं. भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) भी घर में रहकर अपना खाली वक्त कुछ अलग अंदाज में बिता रहे हैं. सहवाग लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown ) के दौरान घर में अपनी गौशाला में गाय की सेवा भी कर रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर गौसेवा करते हुए वीडियो को शेयर किया है. वीडियो पोस्ट कर जो कैप्शन लिखा है वो काफी दिलचस्प है. सहवाग ने लिखा, 'गाय हमारी माता है, हमको कछ नहीं आता है. गौसेवा'. गौरतलब है कि सहवाग अपने हास्यप्रद ट्वीट के लिए भी जाने जाते हैं. जब भी सहवाग किसी के बारे में ट्वीट करते हैं तो उनका ट्वीट काफी वायरल होता है. ऐसे में उनके द्वारा की जा रही गाय सेवा की भी चर्चा काफी हो रही है. COVID-19 के कारण सहवाग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. कुछ दिन पहने उन्होंने एक और वीडियो ट्विटर पर शेयर किया था जिसमें उनकी मां मक्खन बनाती हुई नजर आ रही थी. इसके अलावा उन्होंने अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें एक छोटा सा बच्चा कोरोना से बचाव के तरीके बता रहा है. बच्चे के इस वीडियो को खूब देखा जा रहा है. वीडियो शेयर कर सहवाग ने लिखा है कि, यह बेहद ही अहम है हमारे लिए, इस बच्चे ने बेहद ही खूबसूरती के साथ हमें बचाव के तरीके बताए हैं. सहवाग ने सभी से बच्चे की सलाह को फॉलो करने की बात लिखी है. इस वीडियो को अबतक 50 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. गौरतलब है कि सहवाग ने अपने करियर में 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने में सफल रहे.

भारत में कोरोनावायरस (COVID-19) का कहर रुक नहीं रहा है. मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक मरीजों की संख्या ने चार हजार का आंकड़ा पार कर लिया है.

भारत में कोरोनावायरस से अबतक 109 लोगों की मौत हो चुकी है और 4067 इसके संक्रमण के शिकार हुए हैं. वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 232 है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो इस दौरान 32 लोगों की मौत हुई है और 693 नए मामले सामने आए हैं. कोरोनावायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन जारी है जो 14 अप्रैल तक चलेगा

VIDEO:  विराट कोहली ने कुछ समय पहले अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com