
Virender Sehwag Prediction on IPL 2025 Finalist: IPL 2025 के प्लेऑफ मुकाबले अब जोरों पर हैं और इसी बीच पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने फाइनल के लिए अपनी पसंदीदा टीम को लेकर अपनी पसंद जाहिर की है. सहवाग का कहना है कि वह चाहते हैं कि इस बार वो टीम ट्रॉफी उठाए जिसने अब तक IPL में कभी खिताब नहीं जीता है.
सहवाग ने कहा, "इस बार की चार क्वालिफाई करने वाली टीमों में से बेंगलुरु और पंजाब ऐसी टीमें हैं जो IPL में अभी तक कभी विजेता नहीं बन सकी हैं. मेरी ख्वाहिश है कि इनमें से कोई एक टीम चैंपियन बने. दोनों ही टीमों ने बेहतरीन क्रिकेट खेला है और मैं चाहूंगा कि फाइनल में इन्हीं का मुकाबला हो."
सहवाग ने पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जमकर तारीफ भी की. उन्होंने कहा, "दोनों ही टीमों ने सालों से अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत पाए. उम्मीद है कि इस बार ये टीमें इतिहास रचेंगी. मेरी आखिरी ख्वाहिश यही है कि कोई ऐसी टीम चैंपियन बने जो अब तक नहीं बन पाई हो."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं