विज्ञापन
This Article is From May 31, 2014

आईपीएल-7 : सहवाग ने शतक जड़कर बेटे से किया वादा निभाया

आईपीएल-7 : सहवाग ने शतक जड़कर बेटे से किया वादा निभाया
मुंबई:

वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 58 गेंद में 122 रन की पारी खेलकर अपने बेटे से किया वादा निभाया।

आईपीएल में अपना दूसरा शतक जड़ने के बाद सहवाग ने खुलासा किया कि उन्होंने कुछ दिन पहले अपने बेटे से बात करते हुए उसे वादा किया था कि वह बाकी बचे मैचों में रन बनाएंगे।

सहवाग ने कहा, उस दिन मेरी पत्नी ने मुझे फोन किया और मेरे बेटे (आर्यवीर) ने फोन ले लिया। उसने कहा पापा आप आउट क्यों हो रहे हो। स्कूल में मेरे दोस्त मुझे चिढ़ाते हैं कि तुम्हारे पापा रन नहीं बना रहे। सहवाग ने कहा, मैंने अपने बेटे से कहा कि अभी मैच बचे हैं और तुम चिंता मत करो, मैं रन बनाऊंगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वीरेंद्र सहवाग, आईपीएल-7, आईपीएल में सहवाग का शतक, किंग्स इलेवन पंजाब, चेन्नई सुपरकिंग्स, Virender Sehwag, IPL-7, Kings XI Punjab, Chennai Superkings
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com