विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2014

शतक जड़कर फॉर्म में लौटे सहवाग, एमसीसी ने डरहम को छह विकेट से हराया

शतक जड़कर फॉर्म में लौटे सहवाग, एमसीसी ने डरहम को छह विकेट से हराया
अबुधाबी:

पिछले लंबे समय से रन बनाने के लिये जूझ रहे भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आज यहां तेजतर्रार शतक जड़कर फार्म में वापसी की तथा अपनी टीम मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) को चैंपियंस काउंटी मैच में डरहम पर छह विकेट की जीत दिलाई।

एमसीसी की अगुवाई कर रहे सहवाग पहली पारी में केवल पांच रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन दूसरी पारी में जब उनकी टीम 224 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी, तब उन्होंने 109 रन की तूफानी पारी खेली।

भारतीय टीम में वापसी की कवायद में लगे सहवाग ने अपनी पारी में 97 गेंदों का सामना किया तथा 18 चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने सुबह नौ रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई और शुरू से ही डरहम के गेंदबाजों को निशाने पर रखा।

सहवाग ने जेमी हैरिसन की गेंद पर चौका जड़कर अपना शतक पूरा किया, जो प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका 39वां सैकड़ा है। इसके लिए उन्होंने केवल 88 गेंद खेली तथा 17 चौके और एक छक्का लगाया। सहवाग ने इस बीच समित पटेल (नाबाद 48) के साथ चौथे विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी भी की।

शतक पूरा करने के कुछ देर बाद ही वह हैरिसन की गेंद पर पॉल कागलिन को कैच दे बैठे, लेकिन तब उनकी टीम लक्ष्य से केवल 14 रन पीछे थी। एमसीसी ने आखिर में चार विकेट पर 225 रन बनाकर यह मैच जीता।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वीरेंद्र सहवाग, Merilbone Cricket Club, Champions County Match, काउंटी क्रिकेट, एमसीसी, Virender Sehwag, डरहम, Durham
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com