विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2021

हसन अली के लिए बोले वीरेंद्र सहवाग, 'ऐसे अपनी टीम का साथ नहीं छोड़ना चाहिए'

बाबर आजम ने कहा- हसन अली ने हमारी टीम को कई मैच जितवाए हैं. वे असली फाइटर और मैं उन्हें सपोर्ट करता हूं.

हसन अली के लिए बोले वीरेंद्र सहवाग, 'ऐसे अपनी टीम का साथ नहीं छोड़ना चाहिए'
पाकिस्तानी फैंस ने हसन अली (Hasan Ali) पर निशाना साधा हुआ है

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद पाकिस्तानी फैंस ने हसन अली (Hasan Ali) पर निशाना साधा हुआ है, क्योंकि उन्होंने अपने चार ओवर में 44 रन दिए और मैथ्यू वेड का एक महत्वपूर्ण कैच उन्होंने छोड़ दिया.  हालांकि उनके बचाव में अब काफी पूर्व खिालाड़ी उतर आए हैं और इस लिस्ट में अब भारत के दिग्गज ओपनर बल्लेबाजी वीरेंद्र सहवान (Virender Sehwag) का नाम भी जुड़ गया है. सहवाग (Virender Sehwag) का कहना है कि पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम को उनके फैंस ने सपोर्ट किया है तो हार के बाद भी उन्हें अपनी टीम का साथ नहीं छोड़ना चाहिए. 'जब भी हार मिलती है तो इस तरह की प्रतिक्रियाएं होती हैं.

कोहली को सभी प्रारूपों में कप्तानी छोड़ देनी चाहिए, रोहित मानसिक रूप से मजबूत : अफरीदी

पूरा पाकिस्तान सेमीफाइनल में मिली हार का ठीकरा हसन अली (Hasan Ali) पर फोड़ रहा है. यह गुस्सा जायज भी है लेकिन यह वही पाकिस्तान टीम है जिसे आपने पूरे टूर्नामेंट में सपोर्ट किया है, अब अगर ये हार भी गए हैं तब भी आपको इन्हें सपोर्ट करना चाहिए.'

आपको बता दें इससे पहले बाबर आजम भी अपने स्टार गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) के सपोर्ट में साफ बोल चुके हैं. उन्होंने कहा कि हसन अली ने हमारी टीम को कई मैच जितवाए हैं. वे असली फाइटर और मैं उन्हें सपोर्ट करता हूं. बाबर ने कहा था कि मैं ये बात मानता हूं कि वो कैच महत्वपूर्ण था अगर मैथ्यू वेड उस समय आउट हो जाते तो मैदान पर नया खिलाड़ी आता और फिर मैच का  रिजल्ट कुछ भी हो सकता था. 

T20 World Cup: फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम में वापसी को तैयार ये बल्लेबाज, डेवोन कॉनवे की जगह मिल रहा है मौका

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा और वर्ल्डकप में उनका सफर समाप्त हो गया. मैच के 19वें ओवर में शाहीन अफरीदी की गेंद पर लगातार तीन छक्के लगाने वाले मैथ्यू वेड का कैच हसन अली (Hasan Ali)ने छोड़ा था. 

VIDEO:  ​ICC T20: मैथ्‍यू वेड के लगातार तीन छक्‍कों ने तोड़ा पाकिस्‍तान का सपना, अब मिलेगा नया चैंपियन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com