विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2017

गलती पर गलती : धोनी की खबर को लेकर न्यूज वेबसाइट ने की बड़ी गलती, फिर वीरेंद्र सहवाग भी चूके, ट्विटर पर मचा बवाल...

गलती पर गलती : धोनी की खबर को लेकर न्यूज वेबसाइट ने की बड़ी गलती, फिर वीरेंद्र सहवाग भी चूके, ट्विटर पर मचा बवाल...
एमएस धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद वीरेंद्र सहवाग ने उनकी प्रशंसा में कई ट्वीट किए थे (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: जैसा कि हम जानते है महेंद्र सिंह धोनी ने बुधवार को भारत की वनडे और टी 20 टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. जैसे ही धोनी ने यह एलान किया मीडिया में खबर छा गई. क्रिकेटरों से लेकर खेलप्रेमियों तक ने इस पर प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी. इस बीच दुबई की एक न्यूज वेबसाइट से बहुत बड़ी गलती हो गई. एमिरेट्स247 डॉट कॉम ने अपने ट्वीट में महेंद्र सिंह धोनी की फोटो की जगह सुशांत सिंह राजपूत की फोटो पोस्ट कर दी, जिसे लेकर सोशल मीडिया में बवाल मच गया. उसका मजाक उड़ाया जाने लगा. इस बीच ट्विटर पर बेहद सक्रिय रहने वाले टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भी चुटकी ली, लेकिन उनसे भी गलती हो गई... आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है...

वेबसाइट एमिरेट्स 247 डॉट कॉम ने अपने ट्वीट में लिखा, “विराट कोहली ने भारत के सीमित ओवरों के नए कप्तान के रूप में धोनी की जगह ली है.” वास्तव में इस ट्वीट के टेक्स्ट में गलती नहीं है, बल्कि इसके साथ अटैच फोटो में बड़ी गड़बड़ी हुई. इस न्यूज पोर्टल ने धोनी की जगह उनकी बायोपिक के हीरो सुशांत सिंह राजपूत का फोटो ट्वीट कर दिया, जिन्होंने फिल्म में धोनी का किरदार निभाया है.
  इस ट्ववीट के बाद सोशल मीडिया पर साइट का मजाक उड़ाया जाने लगा. मजाक उड़ाने वालों में वीरेंद्र सहवाग भी शामिल हो गए. सहवाग ने वेबसाइट पर व्यंग्य करते हुए अपने हमशक्ल का फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, “मैं आपके साथ थोड़ी देर में हवाई यात्रा करने वाला हूं और उम्मीद करता हू कि आप मेरी जगह इस आदमी को बोर्डिंग के लिए इजाजत नहीं देंगे.'
  लेकिन इस बीच वेबसाइट का मजाक उड़ाने के फेर में वीरेंद्र सहवाग भी एक गलती कर बैठे. उन्होंने एमिरेट्स 24/7 को एमिरेट्स एयरलाइन्स समझकर ट्वीट कर दिया. फिर क्या था वह भी निशाने पर आ गए और कुछ लोगों ने उनका भी मजाक उड़ा दिया.

सहवाग के इस ट्वीट के बाद एमिरेट्स एयरलाइन्स ने सहवाग का असली फोटो ट्वीट करके चुटकी लेते हुए लिखा,  “सहवाग, घबराने की जरूरत नहीं, हमें आपका बैक मिल गया है, और हम आपके साथ अगली उड़ान के लिए तैयार हैं.'
हालांकि खबर लिखे जाने तक न्यूज वेबसाइट एमिरेट्स 247 को अपनी गलती का एहसास नहीं हुआ था और उसने अपने इस ट्वीट को डिलीट नहीं किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, भारत Vs इंग्लैंड, टीम इंडिया, Virender Sehwag, Virat Kohli, India Vs England, Team India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com