वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship Final) के आखिरी दिन भले ही कोहली (Virat Kohli) भारतीय टीम के लिए बड़ा स्कोर नहीं बना सके लेकिन क्रीज पर उतरने से पहले उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसकी तारीफ हो रही है. दरअसल ऐतिहासिक टेस्ट मैच के आखिरी दिन को शुरूआत में जब कोहली क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए तो सबसे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बीजे वॉटलिंग (BJ Watling)के पास गए और उनसे हाथ मिलाते हुए उन्हें आगे की लाइफ के लिए शुभकामनाएं दी. दरअसल वॉटलिंग अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहें हैं और यह दिन उनके टेस्ट करियर का आखिरी दिन है. ऐेसे में कोहली ने ऐसा करके स्पोर्ट्समैनशिप का एक शानदार उदाहरण पेश करते हुए करोड़ों भारतीय फैंस और पूरे क्रिकेट वर्ल्ड का दिल जीत लिया.
कोहली को जैमिसन ने फिर आउट किया, तो फैंस ने लंबू पेसर का कुछ ऐसे फनी memes से उड़ाया मजाक
आईसीसी ने भी कोहली के दवारा वॉटलिंग से हाथ मिलाने वाले पल को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. कोहली के इस दिल जीतने वाले व्यवहार पर फैन्स जमकर कमेंट कर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि ऐतिहासिक टेस्ट मैच के आखिरी दिन कोहली को जेमिसन ने विकेटकीपर वॉटलिंग के द्वारा कैच कराकर उन्हें पवेलियन की राह दिखाई. भारतीय कप्तान केवल 13 रन ही बना सके. विराट ने पहली पारी में 44 रन की पारी खेली थी. पहली पारी में भी जेमिसन ने ही कोहली को आउट कर पवेलियन भेजा था.
Virat Kohli Shake hands and wishes to Bj Watling, today is the last day of Watling's Test Career. pic.twitter.com/5FwfV0C3KC
— CricketMAN2 (@man4_cricket) June 23, 2021
विराट कोहली भारत की ओर से सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले कप्तान बन गए हैं. उन्होंने ऐसा कर धोनी के रिकॉ़र्ड को तोड़ दिया है. धोनी ने बतौर कप्तान भारत के लिए 61 मैचों में कप्तानी की थी. इस ऐतिहासिक फाइनल में कोहली बड़ी पारी खेलने में असफल रहे.
WTC Final: जेमिसन ने विराट कोहली के साथ 'माइंड गेम' खेलकर किया आउट, सिर झुकाकर चलते बने..देखें Video
Wonderful sportsmanship spirit by Virat Kohli, he's congratulating BJ Watling on a fantastic career. pic.twitter.com/5QrlPoyax2
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 23, 2021
Virat Kohli BJ Watling
— ICC (@ICC) June 23, 2021
A nice gesture from the Indian skipper congratulating the @BLACKCAPS wicket-keeper on the final day of his international career #WTC21 Final | #INDvNZ | #SpiritOfCricket pic.twitter.com/zcI47UFPAp
Wonderful sportsmanship by the no.4 best test batsman Virat Kohli as he respects the hole career of BJ Watling by the way mentioned pic.twitter.com/L0z5ry8m7u
— TRAGIC GUY (@SABYASA03555819) June 23, 2021
भारत की टीम ने पहली पारी में 217 रन बनाए थे जिसके जवाब में कीवी टीम ने 249 रन बनाए, जिसके कारण न्यूजीलैंड की टीम ने भारत पर 32 रन की बढ़त बना ली थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं