WTC Final के आखिरी दिन भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) सस्ते में निपट लाए गए. कोहली से फैन्स और भारतीय पूर्व दिग्गजों को काफी उम्मीदें थीं कि वो आज भारतीय टीम के लिए बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन काइन जेमिसन (Kyle Jamieson) ने एक बार फिर उन्हें पवेलियन की राह दिखा दी. पहली पारी में जेमिसन ने जहां इन-स्विंग पर कप्तान कोहली को एल्बी डब्लू आउट करके आउट किया था तो वहीं, दूसरी पारी में कीवी गेंदबाज ने इस बार आउट-स्विंग पर फंसाकर पवेलियन भेजा. कोहली जिस तरह से दूसरी पारी में कैच आउट हुए उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे जेमिसन ने भारतीय कप्तान के साथ माइंड गेम खेला और अंत में आउट करके भारतीय टीम को करारा झटका दिया. विराट कोहली केवल 13 रन ही बना सके. दूसरी पारी में भारतीय कप्तान ने 44 रन की पारी खेली थी.
ICC टेस्ट रैंकिंग में रविंद्र जडेजा का धमाल, दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर बने
टेस्ट क्रिकेट में जेमिसन ने कोहली को अबतक 3 बार आउट करने का कमाल कर दिखाया है. बता दे कि जेमिसन के द्वारा आउट होने के बाद कोहली अपना सिर झुकाकर सीधे पवेलियन की ओर निकल पड़े. कोहली ने आउट होने के बाद किसी तरह का कोई रिएक्शन नहीं दिया. भारतीय कप्तान को समझ में आ गया था कि जेमिसन ने उन्हें फंसाकर आउट किया है.
Twice in this game now that Kohli fallen to his jamieson pic.twitter.com/di8bvKKgw6
— K I R A N ???????? (@Kiran_reddy_k) June 23, 2021
काइल जेमिसम ने कोहली के बाद चेतेश्वर पुजारा को भी आउट कर भारतीय टीम को दिन के शुरूआत में ही दो करारे झटके दे दिए हैं. इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 249 रन बनाकर 32 रन की बढ़त हासिल कर ली थी. टेस्ट मैच के पांचवें दिन भारत को 2 झटके लगे थे.
आखिरी दिन के शुरूआत में पुजारा और कोहली ने हालांकि संभल कर खेलना शुरू किया लेकिन एक बार जब जेमिसन आक्रमण पर आए तब दोनों बल्लेबाजों को परेशान करने लगे. आखिर में जेमिसन ने पहले कोहली को फंसाकर आउट किया तो फिर वहीं पुजारा को भी अपनी बेहतरीन गेंद पर आउट कर भारत के लिए मुश्किल हालात पैदा कर दिए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं