विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2016

वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली का दोहरा शतक आला दर्जे का : विवियन रिचर्ड्स

वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली का दोहरा शतक आला दर्जे का : विवियन रिचर्ड्स
भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली (फाइल फोटो)
एंटीगा: वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स ने भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन उनके पहले दोहरे शतक को शानदार और उत्कृष्ट दर्जे का बताया है।
(पढ़ें : IndvsWI एंटीगा टेस्‍ट : विराट कोहली ने जड़ा करियर का पहला दोहरा शतक)

रिचर्ड्स ने बीसीसीआई की वेबसाइट पर कहा, 'मेरा मानना है कि यह शानदार पारी थी। इस मैदान पर दोहरा शतक जमाना आसान नहीं है।' उन्होंने कहा, 'मैं जब टेस्ट सीरीज से पहले विराट से होटल में मिला था, तब मैंने उसे शुभकामना दी, लेकिन मुझे यकीन नहीं था कि वह दोहरा शतक बना लेगा। एक बल्लेबाज होने के नाते मुझे यह देखकर बहुत अच्छा लगा।

रिचर्ड्स ने कहा, हालांकि यह वेस्टइंडीज के खिलाफ था, लेकिन मुझे इस तरह की शानदार पारी देखकर अच्छा लगता है। उन्होंने कहा, 'यह काफी खास है विशेषकर एंटीगा और बारबुडा के लोगों के लिए, जो अच्छी पारियों की सराहना करते हैं।'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, भारत बनाम वेस्टइंडीज, विराट कोहली का दोहरा शतक, विवियन रिचर्ड्स, एंटीगा टेस्ट, क्रिकेट, Virat Kohli, India Vs West Indies, Virat Kohli Double Century, Viv Richards, Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com