
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में जबर्दस्त प्रदर्शन कर रही है (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सुनील गावस्कर और ग्रीम पोलाक सौंपेंगे कोहली को गदा
नंबर 1 टीम को मिलती है 10 लाख डॉलर की इनामी राशि
कोहली की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन कर रही टीम इंडिया
यह भी पढ़ें: कोहली से भी बेहतर औसत और स्ट्राइक रेट, फिर भी बिना खेले भारत लौटेगा यह बल्लेबाज!
भारत ने पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानेसबर्ग में तीसरे और अंतिम टेस्ट में जीत के बाद आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में नंबर एक स्थान और 10 लाख डालर की इनामी राशि सुनिश्चित की थी. हालांकि भारतीय टीम तीन टेस्ट की सीरीज 1-2 के अंतर से गंवा बैठी. टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज हारने के बाद अपने प्रदर्शन को शीर्ष स्तर पर पहुंचाते हुए छह वनडे मैचों की सीरीज 5-1 से अपने नाम की.
वीडियो: गावस्कर ने इस अंदाज में की विराट कोहली की प्रशंसा
विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम इस समय शानदार प्रदर्शन कर रही है. भारतीय टीम इस समय टेस्ट और वनडे में शीर्ष स्थान पर है जबकि टी20 की रैंकिंग में वह पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बाद तीसरे स्थान पर है. (इनपुट: एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं