विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया टेस्ट में इस समय वर्ल्ड नंबर वन है (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत आ चुकी है और टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने जंग का एलान कर दिया है. स्मिथ ने भारत को हराने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ने की बात कही है, वहीं दूसरी तरफ़ टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और टीम की नज़र 1 मिलियन यूएस डॉलर (66947500.00 रुपये) पर है. टीम इंडिया 1 अप्रैल 2017 से पहले टेस्ट में नंबर एक बनी रहती है तो यह राशि विराट एंड कपंनी को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बने रहने के लिए इनाम के तौर पर 1 मिलियन यूएस डॉलर मिलेगी.
मौजूदा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया 121 अंक के साथ नंबर एक पर है. बांग्लादेश से जीत के बाद टीम इंडिया ने अपनी स्थिति मज़बूत कर ली है. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया (109 अंक) है जो भारत से 12 अंक नीचे है तो तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ़्रीकी टीम के 107 अंक हैं.
विराट एंड कंपनी को 1 मिलियन रकम हासिल करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ़ 1 टेस्ट में हराना होगा और वो नंबर एक पर 1 अप्रैल 2017 तक बनी रहेगी. दक्षिण अफ़्रीकी टीम भी भारत से आगे नहीं निकल सकेगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया को नंबर एक पर आने के लिए भारत को 3-0 या फिर 4-0 से हराना होगा.
ICC टेस्ट रैंकिंग और अंक
भारत 121, ऑस्ट्रेलिया 109, दक्षिण अफ़्रीका 107, इंग्लैंड 101, न्यूज़ीलैंड 98, पाकिस्तान 97, श्रीलंका 92, वेस्ट इंडीज़ 69, बांग्लादेश 61 और ज़िंबाब्वे 05.
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज़ में खिलाड़ियों के बीच भी रैंकिंग में टॉप पर रहने की जंग देखने को मिलेगी. सबसे बड़ी टक्कर भारत के दो स्पिनरों के बीच देखने को मिलेगी. रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज़ी आर अश्विन और दूसरे नंबर पर मौजूद रवींद्र जडेजा के बीच बांग्लादेश सीरीज़ के बाद सिर्फ़ 10 अंकों का अंतर है. बांग्लादेश के साथ हैदराबाद टेस्ट में दोनों स्पिनरों ने 6-6 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया के जॉश हेजलवुड तीसरे नंबर पर हैं जो अश्विन से 27 अंक पीछे हैं.
वहीं बल्लेबाज़ी में भारत और ऑस्ट्रेलियाई कप्तानों के बीच मैदान के बाहर भी रैंकिंग में टक्कर देखने को मिलेगी. मौजूदा आईसीरी रैंकिंग में स्मिथ 933 अंकों के साथ नंबर एक पर हैं. स्मिथ को अपना स्थान बरक़रार रखने के लिए भारतीय ज़मीन पर बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा. वहीं सानदार फ़ॉर्म में चल रहे विराट कोहली दूसरे नंबर पर 895 अंक के साथ हैं. कोहली अगर 5 अंक और हासिल करते हैं तो 900 अंक पार करने वाले 31वें अंतर्राष्ट्रीय बल्लेबाज़ बनेंगे. इतना ही नहीं अगर कोहली 900 अंक पार करते हैं तो ऐसा करने वाले वो सिर्फ़ दूसरे भारतीय होंगे. सुनील गावस्कर ने अपने टेस्ट करियर में सबसे अझिक 916 अंक हासिल कर चुके हैं. 900 के क़रीब सचिन तेंदुलकर (898) और राहुल द्रविड़ (892) अंक हासिल कर चुके हैं.
बल्लेबाज़ों की टेस्ट रैंकिंग
रैंक क्रिकेटर टीम अंक
1 स्टीवन स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 933
2 विराट कोहली भारत 895
3 जो रूट इंग्लैंड 848
4 केन विलियम्सन न्यूज़ीलैंड 823
5 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 812
मौजूदा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया 121 अंक के साथ नंबर एक पर है. बांग्लादेश से जीत के बाद टीम इंडिया ने अपनी स्थिति मज़बूत कर ली है. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया (109 अंक) है जो भारत से 12 अंक नीचे है तो तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ़्रीकी टीम के 107 अंक हैं.
विराट एंड कंपनी को 1 मिलियन रकम हासिल करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ़ 1 टेस्ट में हराना होगा और वो नंबर एक पर 1 अप्रैल 2017 तक बनी रहेगी. दक्षिण अफ़्रीकी टीम भी भारत से आगे नहीं निकल सकेगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया को नंबर एक पर आने के लिए भारत को 3-0 या फिर 4-0 से हराना होगा.
ICC टेस्ट रैंकिंग और अंक
भारत 121, ऑस्ट्रेलिया 109, दक्षिण अफ़्रीका 107, इंग्लैंड 101, न्यूज़ीलैंड 98, पाकिस्तान 97, श्रीलंका 92, वेस्ट इंडीज़ 69, बांग्लादेश 61 और ज़िंबाब्वे 05.
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज़ में खिलाड़ियों के बीच भी रैंकिंग में टॉप पर रहने की जंग देखने को मिलेगी. सबसे बड़ी टक्कर भारत के दो स्पिनरों के बीच देखने को मिलेगी. रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज़ी आर अश्विन और दूसरे नंबर पर मौजूद रवींद्र जडेजा के बीच बांग्लादेश सीरीज़ के बाद सिर्फ़ 10 अंकों का अंतर है. बांग्लादेश के साथ हैदराबाद टेस्ट में दोनों स्पिनरों ने 6-6 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया के जॉश हेजलवुड तीसरे नंबर पर हैं जो अश्विन से 27 अंक पीछे हैं.
वहीं बल्लेबाज़ी में भारत और ऑस्ट्रेलियाई कप्तानों के बीच मैदान के बाहर भी रैंकिंग में टक्कर देखने को मिलेगी. मौजूदा आईसीरी रैंकिंग में स्मिथ 933 अंकों के साथ नंबर एक पर हैं. स्मिथ को अपना स्थान बरक़रार रखने के लिए भारतीय ज़मीन पर बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा. वहीं सानदार फ़ॉर्म में चल रहे विराट कोहली दूसरे नंबर पर 895 अंक के साथ हैं. कोहली अगर 5 अंक और हासिल करते हैं तो 900 अंक पार करने वाले 31वें अंतर्राष्ट्रीय बल्लेबाज़ बनेंगे. इतना ही नहीं अगर कोहली 900 अंक पार करते हैं तो ऐसा करने वाले वो सिर्फ़ दूसरे भारतीय होंगे. सुनील गावस्कर ने अपने टेस्ट करियर में सबसे अझिक 916 अंक हासिल कर चुके हैं. 900 के क़रीब सचिन तेंदुलकर (898) और राहुल द्रविड़ (892) अंक हासिल कर चुके हैं.
बल्लेबाज़ों की टेस्ट रैंकिंग
रैंक क्रिकेटर टीम अंक
1 स्टीवन स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 933
2 विराट कोहली भारत 895
3 जो रूट इंग्लैंड 848
4 केन विलियम्सन न्यूज़ीलैंड 823
5 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 812
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विराट कोहली, टीम इंडिया रैंकिंग, आईसीसी रैंकिंग, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, Virat Kohli, Team India Rankings, ICC Rankings, ICC Test Rankings, Cricket News In Hindi, India Vs Australia