
Virat Kohli Talk About Toughest Bowlers All Format: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली ने अपने करियर में अब तक के सबसे चुनौतीपूर्ण गेंदबाज़ों के बारे में खुलासा किया है. टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो कोहली ने इंग्लैंड के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन को सबसे मुश्किल प्रतिद्वंद्वी बताया. वहीं, टी20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज़ के स्पिनर सुनील नारायण को उन्होंने सबसे कठिन गेंदबाज़ करार दिया. वनडे क्रिकेट की बात करें तो कोहली ने श्रीलंका के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा को सबसे चुनौतीपूर्ण तेज़ गेंदबाज़ माना, जबकि इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद को उन्होंने वनडे फॉर्मेट का सबसे मुश्किल स्पिन गेंदबाज़ बताया.
Virat Kohli talking about toughest bowlers that he has faced in all formats. 🐐👑pic.twitter.com/dsi4OqQRek
— Tanuj (@ImTanujSingh) May 3, 2025
इसी के साथ, IPL 2025 में विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में नज़र आ रहे हैं. हर मुकाबले में उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी से यह साबित किया है कि उन्हें "रन चेज मशीन" क्यों कहा जाता है. लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट का आत्मविश्वास और बल्लेबाज़ी का स्तर दोनों ही बेहद शानदार रहा है.
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कोहली का रिकॉर्ड भी काबिल-ए-तारीफ है. अब तक उन्होंने सीएसके के खिलाफ 33 पारियों में 37.37 की औसत से 1084 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 125.46 का रहा है और उन्होंने 9 अर्धशतक भी जड़े हैं. यह आंकड़े बताते हैं कि चेन्नई के खिलाफ विराट हमेशा दमदार प्रदर्शन करते आए हैं. विराट कोहली की यह लय अगर आगे भी बनी रही, तो निश्चित ही RCB की टीम इस बार खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं