
नई दिल्ली:
बुधवार से बंग्लादेश में अंडर-19 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो गई। पहले मैच में मेजबान बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को 43 रन से हरा दिया। यहां भारतीय टीम का मैच 28 जनवरी को आयरलैंड से होगा। उसके बाद भारत की टक्कर न्यूजीलैंड और नेपाल से होगी। भारत ने अपने दोनों वॉर्म-अप मैचों में शानदार जीत दर्ज की है। टीम ने पहले अभ्यास मैच में कनाडा को 372 रन से हराया और दूसरे मैच में खिताब की दावेदार पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी।
यहां भारतीय टीम खिताब जीतने की सबसे मजबूत दावेदार है और सीनियर टीम के दो दमदार खिलाड़ी विराट कोहली और शिखर धवन ने जूनियर टीम को शुभकामनाएं दी हैं। कोहली ने ट्वीटर पर लिखा, 'भारतीय अंडर-19 टीम को आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं। ये एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जहां आप अपना टैलेंट दिखा सकते हैं। उम्मीद है आपलोग अच्छा प्रदर्शन करेंगे।'
वहीं शिखर धवन ने ट्वीट किया। ऑल द बेस्ट अंडर-19 टीम फ़ॉर वर्ल्ड कप। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आने का अच्छा मौक़ा है। ज़बरदस्त खेला! चक दे!
आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 27 जनवरी से 14 फरवरी तक बांग्लादेश में खेला जाएगा। इसी टूर्नामेंट से टीम इंडिया के की सितारों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा है। विराट और शिखर उन्हीं में से शामिल चेहरे हैं।
यहां भारतीय टीम खिताब जीतने की सबसे मजबूत दावेदार है और सीनियर टीम के दो दमदार खिलाड़ी विराट कोहली और शिखर धवन ने जूनियर टीम को शुभकामनाएं दी हैं। कोहली ने ट्वीटर पर लिखा, 'भारतीय अंडर-19 टीम को आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं। ये एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जहां आप अपना टैलेंट दिखा सकते हैं। उम्मीद है आपलोग अच्छा प्रदर्शन करेंगे।'
Wishing the Indian U-19 team all the best for #U19WC It’s a great platform for the guys to express their talent.Hope you guys do really well
— Virat Kohli (@imVkohli) January 27, 2016
वहीं शिखर धवन ने ट्वीट किया। ऑल द बेस्ट अंडर-19 टीम फ़ॉर वर्ल्ड कप। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आने का अच्छा मौक़ा है। ज़बरदस्त खेला! चक दे!
All the best Indian U-19 team for #U19CWC. Important tournament for international exposure. Zabardast khelna. Chak De 😇
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) January 27, 2016
आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 27 जनवरी से 14 फरवरी तक बांग्लादेश में खेला जाएगा। इसी टूर्नामेंट से टीम इंडिया के की सितारों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा है। विराट और शिखर उन्हीं में से शामिल चेहरे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अंडर-19 वर्ल्ड कप क्रिकेट, विराट कोहली, शिखर धवन, जूनियर क्रिकेट टीम, बांग्लादेश, Under-19 World Cup, Cricket, Virat Kohli, Shikhar Dhawan