Virat Kohli seen in Special Security: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए विराट कोहली भी अमेरिका पहुंच गए हैं. कोहली की सुरक्षा में कोई चूक ना हो इसके लिए यूएस पुलिस ने खास बंदोबस्त किया है. किंग कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह प्रैक्टिस के लिए मैदान में जा रहे हैं. इस दौरान उनके साथ काफी सारे सुरक्षा कर्मी नजर आ रहे हैं. यही नहीं उनकी सुरक्षा में घोड़े पर तैनात पुलिस कर्मियों को भी देखा जा सकता है. जो उनके आगे-आगे चल रहे हैं.
मौजूदा समय में विराट कोहली क्रिकेट जगत में एक बड़ा नाम हैं. यही वजह है कि उनकी सुरक्षा पर खास ध्यान दिया जा रहा है. जब मैदान में वह प्रैक्टिस के लिए जा रहे थे तब किसी भी फैंस को उनके करीब तक नहीं आने दिया गया.
👑🏏📸#ViratKohli #T20WorldCup #T20WC24 pic.twitter.com/mByLeq0nps
— virat_kohli_18_club (@KohliSensation) June 1, 2024
बता दें विराट कोहली को चाहने वालों की एक लंबी लिस्ट है. उन्हें देश ही नहीं विदेशों में भी खूब प्यार मिलता है. इंस्टाग्राम पर पर मौजूदा समय में उन्हें करीब 250 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.
2022 टी20 वर्ल्ड कप में दिखा था कोहली का कहरटी20 वर्ल्ड कप का पिछला सीजन ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था. यहां जरुर टीम इंडिया को मायूसी हाथ लगी थी, लेकिन किंग कोहली का प्रदर्शन जबर्दस्त था. उन्होंने ब्लू टीम के लिए कुल 6 मैचों में शिरकत की थी. इस बीच 98.66 की औसत से 296 रन बनाने में कामयाब हुए थे.
विराट कोहली का टूर्नामेंट में उच्चतम स्कोर 96 रन का था. यहां वह 4 अर्धशतक लगाने में कामयाब हुए थे. कोहली भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी थे.
यह भी पढ़ें- Oman vs Namibia: रोमांच की पराकाष्ठा हुई पार, सुपर ओवर में कुछ इस तरह नामीबिया ने मारी बाजी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं