विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2024

Oman vs Namibia: रोमांच की पराकाष्ठा हुई पार, सुपर ओवर में कुछ इस तरह नामीबिया ने मारी बाजी, VIDEO

Oman vs Namibia: नामीबिया की टीम को ओमान के खिलाफ सुपर ओवर मुकाबले में जीत मिली है. यहां अनुभवी ऑलराउंडर डेविड विसे का जलवा रहा.

Oman vs Namibia: रोमांच की पराकाष्ठा हुई पार, सुपर ओवर में कुछ इस तरह नामीबिया ने मारी बाजी, VIDEO
David Wiese

Oman vs Namibia, 3rd Match T20 World Cup 2024: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का तीसरा टी20 मुकाबला सोमवार (3 जून) को ओमान और नामीबिया के बीच बारबाडोस में खेला गया. इस मैच में नामीबियाई टीम सुपर ओवर में 10 रन से जीत हासिल करने में कामयाब रही. दरअसल, बारबाडोस में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान की टीम 19.4 ओवरों में अपने सभी विकेट खोते हुए 109 रन बनाने में कामयाब हुई थी. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए नामीबियाई टीम भी 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 109 रन तक ही पहुंच पाई.

मुकाबला ड्रा होने के बाद मैच का रिजल्ट सुपर ओवर से निकाला गया. नामीबिया के लिए मैदान में बल्लेबाजी करने के लिए डेविड विसे और कप्तान गेरहार्ड इरास्मस आए थे. वहीं ओमान की तरफ से बिलाल खान ने गेंदबाजी की. बिलाल की शुरुआती 2 गेंदों पर विसे ने चौका और छक्का लगाया. जबकि तीसरी और चौथी गेंद पर वह डबल और सिंगल लेने में कामयाब रहे. पांचवीं और छठवीं गेंद पर कैप्टन इरास्मस ने लगातार 2 चौके लगाए. इस तरह सुपर ओवर में नामीबिया की टीम कुल 20 रन बनाने में कामयाब रही. 

वहीं लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी ओमान की टीम सुपर ओवर में केवल 1 विकेट के नुकसान पर 10 रन ही बनाने में कामयाब रही. इस तरह इस मैच को नामीबिया की टीम ने 10 रन से अपने नाम किया. 

नामीबिया की तरफ से बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी मोर्चा डेविड विसे ने ही मोर्चा संभाला. वहीं ओमान की तरफ से मैदान में बल्लेबाजी के लिए नसीम खुशी के साथ मकसूद आए थे. खुशी के आउट होने के बाद ओमान की तरफ से तीसरे बल्लेबाज के रूप में आकिब ने बल्लेबाजी की.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान है भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा, जानें आखिर क्यों वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी ने ऐसा कहा
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com