विज्ञापन

VIDEO: रजत पाटीदार नहीं, बल्कि विराट कोहली के इस गुरुमंत्र से RCB को मिली क्वालीफायर-1 में जीत

Virat Kohli, Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru, Qualifier 1: क्वालीफायर-1 में जरुर विराट कोहली बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. मगर क्षेत्ररक्षण के दौरान उन्होंने अपने अनुभव से टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया.

VIDEO: रजत पाटीदार नहीं, बल्कि विराट कोहली के इस गुरुमंत्र से RCB को मिली क्वालीफायर-1 में जीत
विकेट का जश्न मनाते हुए विराट कोहली

Virat Kohli, Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru, Qualifier 1: आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर मुकाबला बीते कल (29 मई) पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चंडीगढ़ में खेला गया. जहां आरसीबी की टीम 10 ओवर शेष रहते आठ विकेट के बड़े अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रही. मैच के दौरान टीम को स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से एक और आतिशी पारी की उम्मीद थी, लेकिन पारी का आगाज करते हुए वह कुछ खास जलवा नहीं बिखेर पाए. टीम के लिए उन्होंने कुल 12 गेंदों का सामना किया. इस बीच 100 की स्ट्राइक रेट से केवल 12 रन ही बना पाए.

मैच के दौरान विराट कोहली जरुर बल्ले से कुछ खास योगदान नहीं दे पाए. मगर क्षेत्ररक्षण के दौरान उन्होंने अपने अनुभव के आधार पर रजत पाटीदार की कप्तानी में पूरी सहायता की. starsportsindia की तरफ से एक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया गया है. जिसमें उन्हें कप्तान के साथ-साथ गेंदबाजों को समझाते हुए देखा जा सकता है.

साझा किए गए वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है, 'डालता रह. हार्ड लेंथ चाहिए. आउट हो जाएंगे.' जिसके बाद कमेंट्री बॉक्स में मौजूद जतिन सप्रू को भी कहते हुए सुना गया, 'हार्ड लेंथ पर डालिए आउट हो जाएंगे. आठ मीटर के आस पास के लेंथ को पकड़कर रखिए. जोश हेजलवुड को वैसे ही ये लेंथ काफी पसंद है. हालांकि, मार्कस स्टोइनिस ने दिखाया है कि वो लेंथ आड़े हाथों लेते हैं तो वो फिर गेंद को वीआईपी स्वीट्स की तरफ से भेज सकते हैं.'

कोहली के अनुभव का आरसीबी को मिला फायदा 

पिछले मुकाबले में आरसीबी की टीम को विराट कोहली के अनुभव का फायदा भी मिला. उनके बताए रास्ते पर बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए आरसीबी के गेंदबाजों ने विपक्षी टीम को 14.1 ओवरों में महज 101 रनों पर ढेर कर दिया. हेजलवुड और सुयश शर्मा ने क्रमशः तीन-तीन विकेट चटकाए, जबकि यश दयाल को दो और भुवनेश्वर कुमार एवं रोमारियो शेफर्ड को क्रमशः एक-एक सफलता हाथ लगी.

विपक्षी टीम की तरफ से मिले 102 रनों के लक्ष्य को आरसीबी की टीम ने 10 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए फिल साल्ट प्रचंड लय में नजर आए. उन्होंने 27 गेंदों में 207.41 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 56 रनों की पारी खेली. इस बीच उनके बल्ले से छह चौके और तीन बेहतरीन छक्के निकले.

यह भी पढ़ें- Phil Salt: अब दुनिया क्रिस गेल को नहीं फिल साल्ट को रखेगी याद, RCB के इतिहास में हो गए अमर
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com