विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2014

विराट कोहली ने वनडे में सबसे तेज 6000 रन बनाने का तोड़ा रिकॉर्ड

विराट कोहली ने वनडे में सबसे तेज 6000 रन बनाने का तोड़ा रिकॉर्ड
फाइल फोटो
हैदराबाद:

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ आज यहां अर्धशतक पूरा करते ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6000 रन पूरे करके सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचने का नया रिकॉर्ड बनाया। अपना 144वां मैच खेल रहे कोहली ने 136 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की और इस तरह से वह वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ने में सफल रहे, जिन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए 141 पारियां खेली थीं।

कोहली से पहले भारत की तरफ से सबसे कम पारियों में 6000 वनडे रन बनाने का रिकार्ड सौरव गांगुली के नाम पर था। गांगुली ने 147 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था। इससे पहले शिखर धवन ने अपनी 91 रन की पारी के दौरान भारत की तरफ से सबसे कम पारियों में 2000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया था। धवन ने 48वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया और इस तरह से नवजोत सिंह सिद्धू और गांगुली को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2000 रन तक पहुंचने के लिए समान 52 पारियां खेली थीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, 6 हजार रन, सबसे तेज 6000 रन, सौरव गांगुली, Virat Kohli, 6000 Runs, Saurav Ganguly