विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2016

अनुष्‍का से 'ब्रेकअप' की चर्चाओं के बीच विराट ने इंस्‍टाग्राम पर फिर पोस्‍ट की 'हार्टब्रोकन' फोटो

अनुष्‍का से 'ब्रेकअप' की चर्चाओं के बीच विराट ने इंस्‍टाग्राम पर फिर पोस्‍ट की 'हार्टब्रोकन' फोटो
विराट और अनुष्का की फाइल फोटो
नई दिल्ली: पिछले एक माह से विराट कोहली और बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनुष्का शर्मा के बीच ब्रेक-अप की चर्चाएं फिल्‍म और क्रिकेट जगत में छाई हुई हैं। हालांकि इस बारे में न विराट कुछ बोल रहे हैं और न ही अनुष्‍का कुछ कहने को तैयार हैं।

ऐसे में फैन्‍स आखिर करें तो क्‍या करें... ठहरिए... अपने फैन्‍स की परेशानी का हल विराट ने ढूंढ़ लिया है। उन्‍होंने एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपनी वही तस्वीर डाली, जिसे उन्होंने हटा दिया था। पहली बार उन्‍होंने इसका कैप्‍शन 'हार्टब्रोकन' दिया था। इस बार टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान ने फोटो के साथ लिखा...''ऐसा लगता है मैंने कोई अपराध किया हो...दोस्तों दुबारा वही तस्वीर लगा रहा हूं''
 

Feels like I committed a crime deleting this picture. Haha sorry guys 🙏🙏. Here it is again. 🤓👀

A photo posted by Virat Kohli (@virat.kohli) on

 
ऐसी चर्चा है कि एक बोल्ड फोटो शूट को लेकर विराट-अनुष्का के बीच हुई तकरार ने रिश्तों में दरार पैदा कर दी। कोहली ने सभी सोशल साइट पर अनुष्का को 'फॉलो' करना भी छोड़ दिया है। हालांकि अनुष्का ने ट्विटर पर विराट को फॉलो करना नहीं छोड़ा है।

सूत्रों के मुताबिक विराट ने ब्रेक-अप की बात अपने करीबी साथियों के सामने स्वीकार कर ली है और इसे 'दिल्लगी' कहकर भुलाने की बात भी कही है, वहीं अनुष्का अब सलमान खान के साथ फिल्‍म 'सुल्तान' की शूटिंग में व्‍यस्‍त हो गई हैं। सूत्रों का ये भी कहना है कि विराट के परिवार के लोग पहले से ही दोनों के रिश्ते को लेकर नाराज थे। कोहली की मां को अनुष्का पसंद नहीं थी लेकिन विराट की खातिर उन्होंने चुप्पी साध रखी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, अनुष्‍का शर्मा, ब्रेकअप, सोशल मीडिया, इंस्टाग्राम, Breakup, Social Media, Virat Kohli, Anushka Sharma, Instagram
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com