विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2012

सचिन और जहीर के 'ड्रेस सेन्स' के कायल हैं कोहली

सचिन और जहीर के 'ड्रेस सेन्स' के कायल हैं कोहली
नई दिल्ली: विराट कोहली को भले ही भारतीय टीम का सबसे फैशनेबल क्रिकेटर माना जाता है, लेकिन दिल्ली का यह बल्लेबाज स्वयं सचिन तेंदुलकर और जहीर खान के ड्रेस सेन्स का कायल है।

एक सूटिंग्स के ब्रांड एंबेसडर बने इस युवा बल्लेबाज से जब संवाददाताओं ने जब पूछा कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में किसका ड्रेस सेन्स सबसे अच्छा है, उन्होंने कुछ देर सोचने के बाद कहा, सचिन तेंदुलकर और जहीर खान का। मैं उनके पहनावे के अंदाज का कायल हूं।...वैसे सभी खिलाड़ी स्टायलिश हैं।

क्रिकेट के अलावा कोहली फुटबॉल मैचों को भी देखते हैं और आजकल यूरो 2012 के मैच देखने से भी नहीं चूकते। यूरो में पुर्तगाल उनकी पसंदीदा टीम है, लेकिन वह अगले रविवार को डिडियर ड्रोग्बा की टीम से खेलने को लेकर भी उत्साहित हैं।

उन्होंने कहा, मैं ड्रोग्बा से मिलने को लेकर उत्साहित हूं। दिल्ली में रविवार को महेंद्र सिंह धोनी, कोहली, हरभजन सिंह और कुछ अन्य क्रिकेटरों की टीम ड्रोग्बा की टीम से टी-20 फुटबॉल मैच खेलेगी।

कोहली ने इसके साथ ही उम्मीद जताई कि इस बार ओलंपिक खेलों में भारत अच्छा प्रदर्शन करेगा। उन्होंने कहा, मैं मैरीकॉम, साइना आदि सभी खिलाड़ियों के लिए दुआ करता हूं कि वे पदक जीतकर आएं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Virat Kohli, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, स्टाइलिश क्रिकेटर, Stylish Cricketer, Sachin Tendulkar, Zaheer Khan, जहीर खान