विज्ञापन
This Article is From Feb 29, 2012

उपकप्तान बनने से बेहद उत्साहित हैं : कोहली

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम की युवा सनसनी विराट कोहली बांग्लादेश में होने वाले एशिया कप के लिये उप कप्तान चुने जाने से बेहद उत्साहित हैं और उन्हें विश्वास है कि वह अपनी इस भूमिका में पूरी तरह से खरा उतरेंगे।

ऑस्ट्रेलिया में चल रही त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के करो या मरो मैच में कल श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 133 रन की बेमिसाल पारी खेलने वाले कोहली को बुधवार को 14 सदस्यीय भारतीय टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया। वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी में पूर्व रणजी खिलाड़ी राजकुमार शर्मा से क्रिकेट की बारीकियां सीखने वाले कोहली को भविष्य का कप्तान माना जा रहा है। इस 23 वर्षीय बल्लेबाज के कोच शर्मा ने कहा, ‘मैंने अभी फोन पर उसे उपकप्तान बनाये जाने की खबर सुनाई। वह तब सो रहा था लेकिन खबर सुनकर काफी उत्साहित हो गया। उसे जिम्मेदारियां और चुनौती पसंद हैं और उसने कहा कि नई भूमिका उसे और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगी।’

शर्मा ने कहा, ‘वह इससे पहले भी कप्तानी कर चुका है। उसने रणजी ट्राफी में दिल्ली और आईपीएल में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की अगुवाई की है। उसे यहां महेंद्र सिंह धोनी से काफी कुछ सीखने को मिलेगा। मुझे नहीं लगता कि नयी जिम्मेदारी से वह किसी तरह से दबाव में आएगा।’

कोहली को दिल्ली के उनके सीनियर साथी वीरेंद्र सहवाग के स्थान पर उप कप्तान बनाया है। सहवाग का आस्ट्रेलियाई दौरे में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा और इसलिए उन्हें विश्राम दिया गया है।

ऑस्ट्रेलियाई दौरे में भारत की तरफ से टेस्ट श्रृंखला में एकमात्र शतक कोहली के बल्ले से निकला था जबकि कल उन्होंने जिस तरह से लसिथ मालिंगा जैसे गेंदबाज की धुनाई की उससे उन्होंने जतला दिया कि वह किसी भी तरह की परिस्थिति में खेलने के लिये मानसिक रूप से मजबूत है। शर्मा ने कहा, ‘उसे शुरू से ही चुनौतियां पसंद हैं। उसे अपनी क्षमता पर बहुत भरोसा होता है। वह हमेशा किसी भी तरह की चुनौती का आगे बढ़कर सामना करता है। उसमें आत्मविश्वास कूट कूटकर भरा है और मुझे विश्वास है कि यदि उसे भारतीय टीम की अगुवाई करने का मौका मिला तो वह बखूबी यह भूमिका निभाएगा।’

उन्होंने कहा, ‘वह कल की पारी से बेहद खुश था। वह यहां के माहौल के बारे में जानना चाहता था और उसे जो प्रतिक्रियाएं मिली उससे काफी उत्साहित था।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Virat Kohli, Vice Captain, Team India, विराट कोहली, उपकप्तान, भारतीय टीम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com