
गर्दन में चोट के कारण विराट कोहली काउंटी क्रिकेट में सरे की ओर से नहीं खेल पाएंगे (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गर्दन की चोट के कारण काउंटी क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे विराट
इंग्लैंड दौरे की तैयारी के तहत सरे की ओर से खेलने वाले थे
इंग्लैंड और आयरलैंड दौरे के पहले फिट होने की उम्मीद
यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा को दिया चैलेंज, तो Video में मिला ये जवाब
मुंबई मिरर ने रवि शास्त्री के हवाले से कहा, 'विराट इंसान हैं कोई मशीन नहीं. ऐसा नहीं है कि किसी रॉकेट की तरह ईंधन भरने के साथ ही वे मैदान पर खेलने के पहुंच जाएं. ' विराट का फिटनेस टेस्ट 15 जून को होगा. भारतीय टीम के आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के पहले उनके फिट होन की उम्मीद है. दरअसल काउंटी क्रिकेट में सरे की ओर से खेलने को विराट कोहली को इंग्लैंड दौरे की पूर्व तैयारी के रूप में देखा जा रहा था. इंग्लैंड में हुई पिछली टेस्ट सीरीज के दौरान विराट को बल्ले से नाकामी का सामना करना पड़ा था.
वीडियो: सुनील गावस्कर ने इस अंदाज में की विराट कोहली की तारीफ विराट अफगानिस्तान के खिलाफ 14 जून से बेंगलुरू में होने वाले टेस्ट मैच में भी नहीं खेलेंगे. इस मैच के जरिये अफगानिस्तान टेस्ट खेलने वाले देशों की जमात में शामिल हो रहा है. विराट की चोट को लेकर बीसीसीआई की ओर जारी बयान में कहा गया है, 'टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को 17 मई को आरसीबी-सनराइजर्स के मैच के दौरान गर्दन में चोट लगी है.यह मैच बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला गया था.' बयान में कहा गया है कि विराट को जून महीन में काउंटी क्रिकेट में सरे टीम की ओर से खेलना था. चोट के कारण अब वे काउंटी क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. बीसीसीआई की मेडिकल टीम से विचार के बाद यह निर्णय लिया गया है. विराट अब मेडिकल टीम की निगरानी में रिहेबिलिटेशन कार्यक्रम से गुजरेंगे.उनका फिटनेस टेस्ट 15 जून का होगा. बीसीसीआई की मेडिकल टीम को विश्वास है कि आयरलैंड और इंग्लैंड के दौरे से पहले विराट पूरी तरह फिट हो जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं