
विराट कोहली का डॉग्स से प्रेम किसी से छुपा नहीं है (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फुर्सत में पालतू डॉग ब्रूनो के साथ काफी वक्त बिताते हैं विराट
ब्रूनो के साथ कई फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहे हैं
पुणे के MCA स्टेडियम में दिखा टीम इंडिया के कप्तान का यह प्रेम
गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी की ओर से शॉर्टर फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने के फैसले के बाद बीसीसीआई ने विराट कोहली को तीनों फॉर्मेट का कप्तान नियुक्त किया है. विराट भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी पहले से कर रहे थे अब वे इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में भी टीम इंडिया के कप्तान हैं.

ये डॉग स्टेडियम की सुरक्षा का हिस्सा थे. गौरतलब है टीम इंडिया के धांसू बल्लेबाज विराट इससे पहले 'ब्रूनो' के साथ फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुके हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पास पहला पैट डॉग एक सफेद रंग का पॉमेरियन था. इसके बाद उनके पास गोल्डन कलर का लेब्रॉडोर आया और फिलहाल उनके पास एक बीगल है जिसका नाम ब्रूनो है.


करीब तीन वर्ष के ब्रूनो में गजब की ऊर्जा है और वह हमेशा उछलकूद मचाता रहा है. यही नहीं, कोहली का मानना है कि ब्रूनो उनके लिए लकी साबित हुआ है और जब पैट डॉग उनके आसपास रहता है तो वे कभी अपने को 'डाउन' महसूस नहीं करते. विराट की लोगों को सलाह है कि हर किसी को अपने पैट्स की सभी जरूरतों का ध्यान रखना चाहिए.गौरतलब है कि वनडे टीम के कप्तान के तौर कोहली की कप्तानी की परीक्षा इंग्लैंड के खिलाफ होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं