विराट कोहली का डॉग्स से प्रेम किसी से छुपा नहीं है (फाइल फोटो)
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली कई बार कह चुके हैं कि अपने पालतू डॉग 'ब्रूनो' के साथ समय बिताकर वे बेहद सुकून महसूस करते हैं. गुरुवार को विराट को स्निफर डॉग्स, खासकर सुनहरे रंग के प्रिंस को दोस्त बनाने की कोशिश करते हुए देखा गया. यह नजारा पुणे में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान में दिखा जहां टीम इंडिया को रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच खेलना है.
गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी की ओर से शॉर्टर फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने के फैसले के बाद बीसीसीआई ने विराट कोहली को तीनों फॉर्मेट का कप्तान नियुक्त किया है. विराट भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी पहले से कर रहे थे अब वे इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में भी टीम इंडिया के कप्तान हैं. विराट कोहली का डॉग्स के प्रति प्रेम पुणे में भी देखने को मिला.
ये डॉग स्टेडियम की सुरक्षा का हिस्सा थे. गौरतलब है टीम इंडिया के धांसू बल्लेबाज विराट इससे पहले 'ब्रूनो' के साथ फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुके हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पास पहला पैट डॉग एक सफेद रंग का पॉमेरियन था. इसके बाद उनके पास गोल्डन कलर का लेब्रॉडोर आया और फिलहाल उनके पास एक बीगल है जिसका नाम ब्रूनो है.
करीब तीन वर्ष के ब्रूनो में गजब की ऊर्जा है और वह हमेशा उछलकूद मचाता रहा है. यही नहीं, कोहली का मानना है कि ब्रूनो उनके लिए लकी साबित हुआ है और जब पैट डॉग उनके आसपास रहता है तो वे कभी अपने को 'डाउन' महसूस नहीं करते. विराट की लोगों को सलाह है कि हर किसी को अपने पैट्स की सभी जरूरतों का ध्यान रखना चाहिए.गौरतलब है कि वनडे टीम के कप्तान के तौर कोहली की कप्तानी की परीक्षा इंग्लैंड के खिलाफ होगी.
गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी की ओर से शॉर्टर फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने के फैसले के बाद बीसीसीआई ने विराट कोहली को तीनों फॉर्मेट का कप्तान नियुक्त किया है. विराट भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी पहले से कर रहे थे अब वे इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में भी टीम इंडिया के कप्तान हैं.
ये डॉग स्टेडियम की सुरक्षा का हिस्सा थे. गौरतलब है टीम इंडिया के धांसू बल्लेबाज विराट इससे पहले 'ब्रूनो' के साथ फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुके हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पास पहला पैट डॉग एक सफेद रंग का पॉमेरियन था. इसके बाद उनके पास गोल्डन कलर का लेब्रॉडोर आया और फिलहाल उनके पास एक बीगल है जिसका नाम ब्रूनो है.
करीब तीन वर्ष के ब्रूनो में गजब की ऊर्जा है और वह हमेशा उछलकूद मचाता रहा है. यही नहीं, कोहली का मानना है कि ब्रूनो उनके लिए लकी साबित हुआ है और जब पैट डॉग उनके आसपास रहता है तो वे कभी अपने को 'डाउन' महसूस नहीं करते. विराट की लोगों को सलाह है कि हर किसी को अपने पैट्स की सभी जरूरतों का ध्यान रखना चाहिए.गौरतलब है कि वनडे टीम के कप्तान के तौर कोहली की कप्तानी की परीक्षा इंग्लैंड के खिलाफ होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं