India vs Australia Virat Kohli Wicket : दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) 44 रन बनाकर मैथ्यू कुन्हैनमैन की गेंद पर LBW आउट हुए. कोहली के विकेट लेकर फैन्स के बीच कंफ्यूजन पैदा हो गया है. दरअसल, जब अंपायर ने कोहली को LBW आउट दिया तो पूर्व कप्तान ने DRS लेने का फैसला, जहां थर्ड अंपायर ने टीवी रिप्ले बार-बार देखने के बाद अपना फैसला सुनाया और किंग कोहली को आउट करार दे दिया. लेकिन अंपायर के फैसले से कोहली नाखुश दिखे. टीवी रिप्ले में यह साफ पता नहीं चल रहा था कि गेंद पहले पैड से टकराई है या फिर बल्ले से, इसी कंफ्यूजन के बीच थर्ड अंपायर ने कोहली को आउट दिया. यही नहीं हॉक-आई में ऐसा प्रतित हो रहा था कि गेंद लेग स्टंप के बाहरी छोर पर लगी है. लेकिन फिर भी अंपायर ने फैसला गेंदबाज के पक्ष में सुनाया.
Virat Kohli was clearly unhappy watching his wicket's replay in the dressing room. pic.twitter.com/ly4kWbwawY
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 18, 2023
ऐसे में विराट वापस पवेलियन जाते समय भी चौंकते हुए लौटे. यही नहीं जब कोहली पवेलियन गए तो टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ के साथ बात करते हुए नजर आए. कोहली को देखकर ऐसा यकीनन लग रहा था कि वो खुश नहीं हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर भी फैन्स लगातार अंपायर के फैसले पर सवाल खड़ा करते नजर आ रहे हैं और जमकर ट्वीट कर रहे हैं.
Virat Kohli looks unhappy on Umpire controversial LBW decision.#NitinMenon #INDvsAUS pic.twitter.com/deQ6nvuzmx
— Drink Cricket 🏏 (@Abdullah__Neaz) February 18, 2023
Batting coach Vikram Rathore and coach Rahul Dravid looks unhappy with the umpires with their decision on Virat Kohli. pic.twitter.com/Gd7P884uCK
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) February 18, 2023
Virat Kohli seems unhappy and disappointed with the Umpire's decision. pic.twitter.com/gNARxrj4zB
— Pari (@BluntIndianGal) February 18, 2023
Unlucky Virat Kohli. pic.twitter.com/W0MzaprUUy
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 18, 2023
अब एक और टेस्ट मैच का करना होगा इंतजार
विराट कोहली (Virat Kohli) ने दिल्ली टेस्ट मैच (IND vs AUS delhi Test 2023) में भारत की पहली पारी के दौरान 44 रन पर आउट हो गए. जिससे एक खास रिकॉर्ड बनाने से चूक गए. कोहली अपने इंटरनेशनल करियर में 25 हजार रन बनाने से अब 8 रन की दूरी पर हैं.
ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बनेंगे.
कोहली अब अगले टेस्ट मैच में 8 रन बना पाने में सफल रहेंगे तो वह भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में 25 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की ओर से 25 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 34,357 रन बनानें का विश्व रिकॉर्ड बनाया है.
सचिन तेंदुलकर ने 664 मैच की 782 पारियों में बैटिंग करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक के साथ 34357 रन बनाने में सफल रहे थे. इस मामले में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के कुमार संगकारा हैं जिन्होंने 28016 रन बनाए हैं. रिकी पोंटिंग ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 27483 रन बनानें का कमाल अपने करियर में किया था. इसके अलावा जयवर्धने ने 25957 रन, जैक कैलिस ने 25534 रन बनाए हैं.
--- ये भी पढ़ें ---
* "'चल पठान आउट करके दे', किंग कोहली ने जडेजा को विकेट लेने के लिए खास अंदाज में चीयर कर उकसाया, देखें Video
* विकेट गिरने का जश्न मनाते हुए अश्विन ने मोहम्मद शमी के कान पकड़ लिए, गेंदबाज के रिएक्शन ने लूटी महफिल, देखें Video
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं