
विराट ने तीसरे और चौथे टेस्ट में आठ दिन के अंतर पर नाराजगी जताई है (फाइल फोटो)
मुंबई:
टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट और वनडे सीरीज के बीच इंग्लैंड टीम के क्रिसमस ब्रेक पर नाराजगी जताई है. इसके साथ ही विराट ने टीम इंडिया के 'अवे टूर' में भी भविष्य में दो टेस्ट के बीच आठ दिन का 'गैप' रखने को कहा है.
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान इस बात से नाखुश हैं कि दूसरे और तीसरे टेस्ट में हार के कारण बुरी तरह से दबाव में आई इंग्लिश टीम को चौथे टेस्टसे पहले मिले करीब आठ दिन के ब्रेक से 'संभलने' (recuperate) का अवसर मिल गया.एक के बाद एक लगातार तीन टेस्ट के बाद चौथे टेस्ट से पहले आठ दिन के अंतराल से क्या टीम को मदद मिलेगी, इस सवाल पर कोहली ने कहा, 'हमने गेप नहीं मांगा. यह हमारे शेड्यूल का हिस्सा है. यह सुनिश्चित किया जाए कि जब हम वहां जाएं तो हमें भी तीन टेस्ट के बाद आठ दिन का ब्रेक मिले और वनडे और टेस्ट के बीच 25 दिन का गैप मिले. ' विराट ने कहा कि हमने यह नहीं मांगा लेकिन लंबे और व्यस्त सत्र को देखते हुए हमें इससे नुकसान भी नहीं है. वास्तव में यह हमारे लिए आराम करने के लिहाज से मददगार रहा.
गौरतलब है कि इंग्लैंड टीम के पिछले भारत दौर के दौरान भी दूसरे तथा तीसरे टेस्ट के बीच पांच और तीसरे तथा चौथे टेस्ट के बीच छह दिन का समय था. कोहली की नाराजगी टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज के बीच 25 दिन के गैप को लेकर है. अंतिम टेस्ट और वनडे सीरीज के पहले मैच में यह अंतराल इसलिए है कि मेहमान टीम टेस्ट सीरीज के बाद क्रिसमस की छुट्टियां मनाने के लिए घर लौट जाएगी और बाद में भारत लौटेगी. कोहली का मानना है कि इससे इससे इंग्लैंड टीम को फायदा मिलेगा जबकि भारत को अपने विदेशी दौरे में यह फायदा नहीं मिलता.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान इस बात से नाखुश हैं कि दूसरे और तीसरे टेस्ट में हार के कारण बुरी तरह से दबाव में आई इंग्लिश टीम को चौथे टेस्टसे पहले मिले करीब आठ दिन के ब्रेक से 'संभलने' (recuperate) का अवसर मिल गया.एक के बाद एक लगातार तीन टेस्ट के बाद चौथे टेस्ट से पहले आठ दिन के अंतराल से क्या टीम को मदद मिलेगी, इस सवाल पर कोहली ने कहा, 'हमने गेप नहीं मांगा. यह हमारे शेड्यूल का हिस्सा है. यह सुनिश्चित किया जाए कि जब हम वहां जाएं तो हमें भी तीन टेस्ट के बाद आठ दिन का ब्रेक मिले और वनडे और टेस्ट के बीच 25 दिन का गैप मिले. ' विराट ने कहा कि हमने यह नहीं मांगा लेकिन लंबे और व्यस्त सत्र को देखते हुए हमें इससे नुकसान भी नहीं है. वास्तव में यह हमारे लिए आराम करने के लिहाज से मददगार रहा.
गौरतलब है कि इंग्लैंड टीम के पिछले भारत दौर के दौरान भी दूसरे तथा तीसरे टेस्ट के बीच पांच और तीसरे तथा चौथे टेस्ट के बीच छह दिन का समय था. कोहली की नाराजगी टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज के बीच 25 दिन के गैप को लेकर है. अंतिम टेस्ट और वनडे सीरीज के पहले मैच में यह अंतराल इसलिए है कि मेहमान टीम टेस्ट सीरीज के बाद क्रिसमस की छुट्टियां मनाने के लिए घर लौट जाएगी और बाद में भारत लौटेगी. कोहली का मानना है कि इससे इससे इंग्लैंड टीम को फायदा मिलेगा जबकि भारत को अपने विदेशी दौरे में यह फायदा नहीं मिलता.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारतvsइंग्लैंड, विराट कोहली, इंग्लैंड टीम, क्रिसमस ब्रेक, आठ दिन का गैप, मुंबई टेस्ट, INDvsENG, Virat Kohli, England Team, Christmas Break, Gap Of 8 Days, Mumbai Test