विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2014

सचिन, सहवाग और द्रविड़ का मिलाजुला रूप है कोहली : क्रो

ऑकलैंड:

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मार्टिन क्रो ने आज स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की तारीफ करते हुए उन्हें सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग का मिलाजुला रूप बताया।

क्रो का मानना है कि कोहली टीम के पुनर्निर्माण की धुरी हैं, जिन्हें एक अच्छा अगुआ और लाखों का रोल मॉडल बनना सीखना होगा।

उन्होंने अपने कॉलम में कहा, कई मायने में यह युवा (कोहली) इन तीनों ( सहवाग, तेंदुलकर और द्रविड) का मिलाजुला रूप है। इन सभी से सीखकर वह खुद को तैयार कर रहा है। वह अगला महान खिलाड़ी है। उसमें द्रविड़ की गंभीरता, सहवाग की आक्रामकता और सचिन की असाधारण रेंज है। क्रो ने कहा, फिलहाल वह टीम के पुनर्निर्माण की धुरी है, जबकि बिग थ्री की कमी पूरी करने आए खिलाड़ी संघर्ष कर रहे हैं। वह बल्लेबाजी क्रम का अगुआ है और उस पर बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि उन्होंने आईपीएल के पहले सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कोच के रूप में युवा कोहली को देखा था जो जल्दी ही ‘शिष्य से गुरू’ की जमात में आ गया है।

उन्होंने कहा, कई मायनों में वह जीवन के सार को समझ गया है। प्यार, कर्म और सीखने की कोशिश और वह भी काफी तेज। वह काफी तेजी से शिष्य से गुरु की श्रेणी में आ गया है और अगला चरण उस्ताद बनने का होगा और वह बनेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मार्टिन क्रो, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, Virat Kohli, Martin Crowe
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com