सिडनी:
भारतीय क्रिकेट विराट कोहली ने मैदान पर अपने बर्ताव को लेकर गलती मानते हुए माफी मांग ली है। सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन कोहली ने स्टेंड्स में खड़े कुछ दर्शकों की ओर अश्लील इशारा किया था। गलती मानने के बाद कोहली पर उनकी मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। साथ ही उन्हें आगे इस तरह की हरकत ना करने की चेतावनी भी दी गई है।
कोहली की इस हरकत को लेकर मैच रेफरी ने बीसीसीआई को नोटिस भेजा था हालांकि कोहली ने अपने इस बर्ताव को लेकर टि्वटर पर सफाई दी थी। कोहली ने लिखा था कि जब कोई आपके परिवारवालों के बार में उल्टा−सीधा बोलता है तो उसका जवाब देना पड़ता है।
कोहली की इस हरकत को लेकर मैच रेफरी ने बीसीसीआई को नोटिस भेजा था हालांकि कोहली ने अपने इस बर्ताव को लेकर टि्वटर पर सफाई दी थी। कोहली ने लिखा था कि जब कोई आपके परिवारवालों के बार में उल्टा−सीधा बोलता है तो उसका जवाब देना पड़ता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं