विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2017

INDvsENG : विराट कोहली नहीं हैं निराश, इस खास तरीके से वनडे में सुधारेंगे टीम इंडिया की गेंदबाजी...

INDvsENG : विराट कोहली नहीं हैं निराश, इस खास तरीके से वनडे में सुधारेंगे टीम इंडिया की गेंदबाजी...
चैंपियन्स ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को सुधारनी होगी गेंदबाजी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ संघर्षपूर्ण वनडे सीरीज के बाद इंग्लैंड को करारी मात दी. कीवी टीम के भारत दौरे के समय टीम इंडिया की कमान एमएस धोनी (MS Dhoni) के हाथों में थी, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) ने कप्तानी संभाली और अब वह टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट में कप्तान बन गए हैं. हालांकि इंग्लैंड ने भी कमतर प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन टीम इंडिया को घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिला और उसने पहले मैच में न केवल 350 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा कर लिया, बल्कि दूसरे वनडे में विरोधी टीम के सामने 381 रन बनाकर उसका बचाव किया. यह बात अलग है कि हमारे गेंदबाजों ने भी लगभग उतने ही रन लुटाए जितने कि इंग्लिश गेंदबाजों ने, लेकिन उनकी तुलना में हमारे गेंदबाज थोड़े बेहतर रहे और इसी का फायदा टीम इंडिया को मिला.

पर अंतिम मैच में ऐसा नहीं हुआ. जैसे ही इंग्लैंड टीम को घासभरी पिच मिली उसके गेंदबाजों ने टीम इंडिया को दबाव में ला दिया और अंत में एक मैच जीतने में कामयाब रही. टीम इंडिया के लिए वनडे में चिंता का बड़ा कारण उसकी गेंदबाजी है, वह भी ऐसे समय में जब चैंपियन्स ट्रॉफी जैसा बड़ा टूर्नामेंट नजदीक हो. इस बीच विराट कोहली ने इस अहम टूर्नामेंट से पहले वनडे मैच नहीं खेल पाने की बात पर एक अनूठी राय रखी है और कहा है कि इससे टीम की गेंदबाजी सुधर जाएगी...

वास्तव में टीम इंडिया के गेंदबाजों की सबसे ज्यादा पिटाई स्लॉग ओवरों में हो रही है. यहां तक कि स्लॉग ओवरों की गेंदबाजी में महारत रखने वाले यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह भी खासे महंगे साबित हो रहे हैं. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ तीनों ही मैचों में अंतिम के 10 ओवरों में 100 के आसपास ही रन लुटाए हैं. हालांकि कप्तान विराट कोहली इससे थोड़े चिंतित तो हैं, लेकिन वह पॉजिटिव हैं कि भले ही चैंपियन्स ट्रॉफी से पहले वनडे खेलने को न मिलें, लेकिन टीम इंडिया की तैयारी वनडे से बेहतर टी-20 खेलकर ही हो जाएगी...

डेथ ओवरों में है बुरा हाल...
विराट कोहली की मानें तो टी-20 मैच खेलने से गेंदबाज डेथ ओवरों में गेंदबाजी की तकनीक सीख जाएंगे. उनके अनुसार टीम इंडिया जितना अधिक टी-20 खेलेगी, उतना ही उसे 50 ओवर के गेम में डेथ ओवर्स में फायदा होगा. उन्होंने कहा है कि इससे वनडे की कमियों की दूर करने में मदद मिलेगी.

इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को शुरू हो रही टी-20 सीरीज से पहले विराट कोहली ने कोलकाता में तीसरे और आखिरी वनडे में इंग्लैंड के हाथों मिली नजदीकी हार के बाद कहा है, 'इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वनडे मैच खेलेंगे या नहीं. हम जितने टी-20 मैच खेलेंगे, वनडे में डेथ ओवर्स में हमारी गेंदबाजी उतनी बेहतर होगी. हमें इसका फायदा मिलेगा.'
 
jasprit bumrah, umesh yadav, virat kohli, india vs england
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे अधिक निराश जसप्रीत बुमराह ने किया है (फाइल फोटो)

अब देखने वाली बात यह होगी कि विराट कोहली की इस बात में कितना दम रहेगा, क्योंकि टीम-20 क्रिकेट में तो शुरू से लेकर अंत तक गेंदबाज निशाने पर रहते हैं, जबकि वनडे में शुरुआती ओवरों में बल्लेबाज टिककर खेलने की कोशिशि भी करते हैं. इंग्लैंड की टी-20 में रनरअप रही है और उसे कमतर नहीं आंका जा सकता. रही बात चैंपियन्स ट्रॉफी की, तो इंग्लैंड को अपनी ही धरती पर खेलने का मौका मिलेगा.

तीनों मैचों में टीम इंडिया ने लुटाए 300 से ज्यादा रन
इंग्लैंड के खिलाफ पिछले तीनों मैचों में भारतीय गेंदबाजों ने 300 से ज्यादा रन लुटाए. पुणे वनडे में भारतीय गेंदबाजों ने 50 ओवर में 350 रन दिए. कटक वनडे में भी भारत के गेंदबाजों का प्रदर्शन बहुत सराहनीय नहीं कहा जा सकता. इस मैच में भी इंग्लैंड के बल्लेबाज 366 रन बनाने में कामयाब रहे थे. बात कोलकाता वनडे की करें तो यहां भी इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजी की जमकर खबर ली और स्कोरबोर्ड पर 321 रन टांग दिए.

कटक वनडे को छोड़ दें तो पूरी सीरीज के दौरान आर. अश्विन (Ravichandran Ashwin) विकेट के लिए तरसते रहे. हालांकि कटक में भी उन्होंने 10 ओवर में 65 रन खर्च कर डाले. इस लिहाज से इसे किफायती गेंदबाजी नहीं कहा जा सकता. पुणे वनडे में उमेश यादव (Umesh Yadav) का प्रदर्शन इतना लचर रहा कि कप्तान कोहली ने उन्हें कटक और कोलकाता मैच में अंतिम 11 में मौका तक नहीं दिया.

यॉर्कर किंग बुमराह भी नहीं चले
अपनी धारदार और यॉर्कर गेंदबाजी से विरोधी खेमे में हलचल मचाने वाले भारत के गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पूरी सीरीज के दौरान कोई खास प्रभाव छोड़ने में कामयाब नहीं रहे. पुणे वनडे में उन्होंने 10 ओवर में 79 रन लुटाकर 2 विकेट लिए. कटक वनडे में तो बुमराह की इंग्लैंड के गेंदबाजों ने जमकर पिटाई की. इस मैच में उन्होंने 9 ओवर में 81 रन दे डाले. कोलकाता वनडे में बुमराह का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा. ईडन गार्डन्स में उन्होंने 10 ओवर में  68 रन खर्च किए और महज एक विकेट लेने में कामयाब हो सके.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, एमएस धोनी, क्रिकेट मैच, टी-20 सीरीज, Cricket News In Hindi, Virat Kohli, MS Dhoni, Cricket Match, T20 Series, India Vs England, India Vs England T20
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com