विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2015

विराट ने हमेशा टीम के अपने साथियों का समर्थन किया : आर अश्विन

विराट ने हमेशा टीम के अपने साथियों का समर्थन किया : आर अश्विन
टेस्ट मैच के दौरान अश्विन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: मुख्य स्पिनर के रूप में समर्थन करने के लिए कप्तान विराट कोहली को श्रेय देते हुए भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि इस युवा क्रिकेट कप्तान ने हमेशा टीम के अपने साथियों को बाधा पार करने में मदद की।

श्रीलंका में तीन मैचों की श्रृंखला में 21 विकेट के साथ भारत की 2-1 की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले अश्विन ने कहा कि कप्तान के उनकी क्षमता पर भरोसा करने से उन्हें फायदा मिला।

अश्विन ने ‘एनडीटीवी’ से कहा, ‘‘मैं जो भी करूं उसमें सर्वश्रेष्ठ होना चाहता हूं। मैंने हमेशा से यह दोहराया है। अगर मैं बस कंडक्टर या ड्राइवर हूं तो मैं चाहता हूं कि मैं दुनिया में सर्वश्रेष्ठ रहूं। इसलिए इस तथ्य से काफी मदद मिली कि मैं और वह (विराट की) एक ही लक्ष्य के लिए काम करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह जब भी गेंद देता है तो मैं आश्वस्त होता हूं कि मुझे वह मिलेगा जो मैं चाहता हूं और हमेशा मेरा समर्थन किया जाएगा। और यह सिर्फ मेरे और उसके बीच ही नहीं है। मुझे लगता है कि उसने टीम के प्रत्येक सदस्य के साथ ऐसा किया है। उसने जिसका भी समर्थन किया, पूरा समर्थन किया और बाधा पार करने में उसकी मदद की।’’

भारत की युवा टीम ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए श्रीलंका में 22 साल के बाद श्रृंखला जीती और अश्विन आलोचकों से खुश नहीं हैं जो एंजेलो मैथ्यूज की अगुआई वाली टीम को कमजोर बताकर श्रेय छीनने का प्रयास कर रहे हैं।

अश्विन ने कहा, ‘‘जब भी आप श्रेय के हकदार हो तो मुझे लगता है कि यह दिया जाना चाहिए और जब आप आलोचना के हकदार हो तो आपको इसे भी स्वीकार करना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप दोनों टीमों को देखो तो यह काफी समान थीं। दोनों टीमों ने समान संख्या में क्रिकेट मैच खेले हैं। इसलिए मुझे कोई कारण नजर नहीं आता कि आप 0-1 से पिछड़ने के बाद श्रृंखला जीतने के शानदार प्रयास का श्रेय छीनना चाहते हैं।’’

तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की गैर-जरूरी आक्रामकता के बारे में काफी कुछ कहा जा रहा है जिसके कारण उन पर एक टेस्ट का प्रतिबंध लगा। अश्विन ने हालांकि टीम के अपने साथी का बचाव किया और कहा कि वह और मजबूत बनकर वापसी करेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि सभी को वही बने रहते की जरूरत है जो वह है। जो भी क्रिकेट खेल रहा है वह आक्रामक बनना चाहता है। कुछ लोग अंदर से ही आक्रामक होते हैं, कुछ लोग खुद को अधिक जाहिर कर पाते हैं। लेकिन जीवन में जो भी हो, सबक सीखने की जरूरत है और इशांत आक्रामक है, उसने हमारे लिए टेस्ट मैच जीता।’’

अश्विन ने कहा, ‘‘उससे श्रेय नहीं छीना जा सकता। उसने भले ही सीमा लांघ दी हो लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम उसके पीछे पड़ जाएं। मुझे लगता है कि वह इस अनुभव से सीखेगा और मुझे विश्वास है कि वह आक्रामकता के साथ वापसी करेगा। नियंत्रित आक्रामकता के साथ और हमारे लिए कहीं अधिक मैच जीतेगा।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आर अश्विन, विराट कोहली, भारतीय टेस्ट कप्तान, टीम इंडिया, R Ashwin, Virat Kohli, Indian Test Captain, Team India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com